UPSSSC PET Exam: यूपी पीईटी परीक्षा की तारीख में किया गया बदलाव? चेक कर लें जारी गाइडलाइन
UPSSSC PET Exam 2023: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली है. इसको लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है.
UPSSSC PET Exam 2023: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली है. इसको लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है. सोशल मीडिया पर परीक्षा की डेट में बदलाव को लेकर खबर चल रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह परीक्षा 30 अक्टूबर को होने वाली है. लेकिन आधिकारिक साइट के अनुसार परीक्षा की डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इस दिन जारी हुआ था एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की परीक्षा को लेकर कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. हर साल इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट भाग लेते हैं. परीक्षा से पहले जारी किए गाइडलाइंस पढ़ लें. एडमिट कार्ड के साथ जरूर ले जाएं एक पहचान पत्र अगर आपने इस परीक्षा को लेकर फॉर्म भरा है तो परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड पहचान पत्र अपने साथ जरूर ले जाएं. जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि. अगर आप एडमिट कार्ड लेकर नहीं जाते हैं को आपको परीक्षा हॉल में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर जाने की इजाजत नहीं नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा में आपको कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की इजाजत नहीं है. आप भूल से भी मोबाइल फोन, ईयरफोन, ईयर पैड, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड, कैलकुलेटर, फैन्सी आइटम्स, माइक्रोफोन लेकर न जाएं. दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाएं इस परीक्षा में आपको एडमिट कार्ड के साथ दो फोटो लेकर भी जाना है. परीक्षा हॉल में आपको इस फोटोग्राफ की जरूरत होगी. तय समय से पहले पहुंचे कई बार ऐसा होता है कि कोई कैंडिडेट जाम में फंसे होने के कारण परीक्षा हॉल में लेट से पहुंचता है और उसको परीक्षा देने की इजाजत नहीं मिलती. इसलिए आप तय समय से पहले परीक्षा सेंटर पर पहुंचे. स्टूडेंट्स के लिए चलाई जा रही कई बसें इस दिन यूपी के सभी स्कूल बंद रहेंगे, इसके साथ ही स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए कई बसें चलाई जाएंगी. यूपी के इन जिलों में होगी परीक्षा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी के 35 जिलों में पीईटी की परीक्षा होगी. इनमें, आगरा अलीगढ, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बदायूं, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, देवरिया, गौतमबुद्धनगर, गाज़ियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर और शाहजहांपुर सहित कई अन्य जिले शामिल हैं.