UPSC Prelims Admit Card 2023: यूपीएससी एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE Prelims Exam 2023) का एडमिट कार्ड जल्द जारी हो सकता है. अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. UPSC Prelims Admit Card 2023: जानें कब होगी परीक्षा यूपीएससी मुख्य परीक्षा 15 सितंबर को होगी. यूपीएससी की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 21 फरवरी 2023 तक चली थी. एग्जाम फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को 22 से 28 फरवरी, 2023 तक का मौका दिया गया था. 

UPSC Prelims Admit Card 2023: जानें कितने पदों पर होगी भर्ती यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों में 1105 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. UPSC Prelims Exam 2023: गलत आंसर पर कटेगा मार्क्स यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक पेपर 200 नंबर का होगा. इसमें GS 1 में 100 सवाल पूछे जाएंगे. जबकि सीसैट में 80 सवाल पूछे जाएंगे. इसके लिए आपको हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय मिलेगा. अगर आपने गलत जवाब दिया है तो इसके लिए नंबर काट लिए जाएंगे. अगर आपको CSAT में पास होना है तो कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे. UPSC Prelims Exam 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. इसके बाद एडमिट कार्ड' टैब पर जाएं. इसके बाद अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन दर्ज करें. आपके स्क्रीन पर आपको एडमिट कार्ड दिख जाएगा. अब एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें.