UPSC CMS Result 2021 latest updates: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने संयुक्त मेडिकल सर्विस एग्‍जाम 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 21 नवंबर 2021 को होने वाली इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार छात्र बेसब्री के साथ कर रहे थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करने वाले उम्मीदवार अगले राउंड के लिए चयनित किए गए हैं. जिन उम्मादवारों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, उन्हें अब साक्षात्कार की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इस लिखित परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था. सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक पहली पाली का एग्जाम आयोजित किया गया था वहीं दूसरी पाली में उम्मीदवारों ने 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा दिया था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

रिजल्ट चेक करने के लिए करें यह काम

अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in जाएं. होम पेज पर दिए गए लिखित परीक्षा सेक्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद परीक्षा लिखित परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां मेडिकल सर्विस एग्‍जाम परीक्षा, 2021 के लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपको अपने स्क्रीन पर दिखने लगेगी. इसके बाद आप इसका प्रिंट आउट भविष्य में होने वाले जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने पास रख लें.  

इंटरव्यू में शामिल होने के लिए करना होगा यह काम

परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म को भरने के लिए यूपीएससी ने 18 जनवरी 2022 तक समय दिया है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराए जाने वाले डीएएफ को 4 जनवरी 2021 से उम्मीदवार भर सकेंगे. हालांकि, इस काम के लिए 14 दिनों का समय रहेगा, लेकिन अगर किसी कारणवश कोई भी उम्मीदवार 18 जनवरी तक इसे जमा नहीं करा सका तो फिर वह आगे की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएगा.