UPSC Civil Services Final Result 2021 OUT: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट 2021 (Final Result 2021) की घोषणा कर दी. सोमवार यानी कि आज 30 मई को आयोग द्वारा रिजल्ट जारी किया गया है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पीडीएफ के जरिए उम्मीदवार अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर चेक कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक श्रुति शर्मा समेत अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला टॉप तीन में शामिल रही. श्रुति शर्मा रैंक वन हासिल करने में सफल रही. दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला रही हैं. बता दें कि बिजनौर के धामपुर की रहने वाली श्रुति शर्मा दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं. इसके अलावा उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से भी पढ़ाई की है.

रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें