UPSC सर्विस परीक्षा फॉर्म भरने वाले ध्यान दें, फॉर्म भरने के बाद नहीं बदल सकते हैं लुक, कर दी ये गलती तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा
UPSC Civil Service exam 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इस बार सिविल सर्विस परीक्षा 2024-25 में कई बदलाव किए हैं. फॉर्म भरने से पहले एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले.
UPSC exam 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने 14 फरवरी को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर सिविल सर्विस परीक्षा 2024-25 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस बार आवेदन प्रक्रिया में कई बदलाव किए गए हैं, जिनमें सबसे जरूरी बदलाव फोटो को लेकर है. अगर आप इस बार किए गए बदलाव के अनुसार फोटो अपलोड नहीं करते हैं तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है. तो चलिए जानते हैं सभी जरूरी डीटेल.
26 मई को होगी परीक्षानोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार कुल 1056 पोस्ट पर भर्ती निकली है. जिसमें बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले उम्मीदवारों के लिए 40 रिक्तियां आरक्षित हैं. यह परीक्षा 26 मई को होने वाली है.
फॉर्म भरने से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा 2024-25 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी नोटिफिकेशन में जारी की गई सभी जरूरी डीटेल्स पढ़ लें. एक भी गलती होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा और आपका एक साल बर्बाद हो जाएगा.
फोटो अपलोड करने के लिए किए गए खास बदलाव
अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा 2024-25 के लिए आवेदन कर रहे हैं तो एक बात खास ध्यान रखें कि फोटो 10 दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही फोटो पर साफ-साफ कैंडिडेट का नाम और जिस तारीख को तस्वीर खींची गई थी लिखी होनी चाहिए. फोटो इस तरह से लेनी है कि फोटो में कैंडिडेट्स का चेहरा तीन-चौथाई हिस्सा कवर हो. अपलोड की गई फोटो और सिग्नेचर की स्कैन की गई इमेज jpg (जेपीजी) फॉर्मेट में होनी चाहिए. फॉर्म भरने के बाद नहीं बदल सकते लुक इस बार जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, फॉर्म भरने के समय जो आपका लुक होगा तीनों चरणों की परीक्षा में वही लुक होना चाहिए. अगर आपके लुक में कोई बदलाव होता है तो आपको परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जैसे कि अगर आप दाढ़ी वाली या चश्में में कोई फोटो अपलोड करते हैं तो आपको प्रीलिम्स, मेन्स (रिटेन) और इंटरव्यू या पर्सनालिटी टेस्ट में भी वैसा ही लुक होना चाहिए.