UP Police SI Result 2022 Out: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police Results 2022) एसआई परीक्षा के फाइनल रिजल्ट (UP Police SI Final Result 2022) जारी कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (UPPRPB) द्वारा इस रिजल्ट को घोषित किया गया है. रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस साल बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इस एग्जाम में हिस्सा लिया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पीएसी और फायर ऑफिसर II पदों के इस रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवार लंबे समय से कर रहे थे. पुलिस भर्ती बोर्ड (UP Police SI Final Result 2022) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. रिजल्ट देखते समय उम्मीदवारों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

12 लाख उम्मीदवारों ने लिया था परीक्षा में हिस्सा

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 की  परीक्षा 12 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आयोजित की गई थी. इस एग्जाम में करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा के बाद 9534 सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती के फाइनल रिजल्ट में 9027 एसआई्, पीएसी में 484 प्लाटून कमांडर और फायर सर्विस में 23 पदों पर भर्ती किया गया है. 

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे एसआई भर्ती परीक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद परिणाम का पीडीएफ आपके सामने की स्क्रीन पर दिखाई देगा. जिसे चेक करने के बाद उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.