ट्रेन, हवाई जहाज के बाद अब पब्लिक रोड ट्रांसपोर्ट को भी धीरे-धीरे खोला जा रहा है. हालांकि कुछ राज्यों ने तो अपनी बस सर्विस शुरू भी कर दी है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने भी रोडवेज बस सर्विस शुरू करने की प्लानिंग तैयार की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) अब ​अपनी सर्विस शुरू करने की तैयारियों को फाइनल रूप दे दिया है. 

UPSRTC के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में बस सर्विस 1 जून से शुरू की जा सकती है. हालांकि अभी इसके बारे में गृह मंत्रालय की गाइडलाइनों को इंतजार किया जा रहा है. बस सर्विस केंद्र की गाइड लाइन के मुताबिक ही शुरू की जाएगी. 

लॉकडाउन 4.0 का टाइम 31 मई को खत्म होने जा रहा है. 31 मई से पहले ही केंद्र सरकार आगे की रणनीति का खुलासा करते हुए अपनी गाइडलाइन जारी करेगी. 

नियमों का होना पालन

UPSRTC के अधिकारियों के मुताबिक, बस संचालन में मुसाफिरों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना जैसे नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. कम संख्या में ही बसों में मुसाफिरों को बैठाया जाएगा. बस यात्रा के दौरान जारी गाइडलाइन का पालन कराने की जिम्मेदारी बस अड्डा प्रभारी से लेकर ड्राइवर-कंडक्टर की होगी. एक बस में 30 मुसाफिर को ही यात्रा की अनुमति होगी.

बस में कंडक्टर सीट के सामने सेनेटाइजर की बोतल रखी होगी और बस में चढ़ने वाले हर मुसाफिर के हाथ सेनेटाइज कराने होंगे.   

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बता दें कि केंद्र सरकार 1 जून से रेलवे की सामान्य सर्विस शुरू करने जा रही है. इसके लिए टिकट बुकिंग की जा रही है. ट्रेन के अलावा सरकार 25 मई से घरेलू उड़ानें भी शुरू कर चुकी है. बस संचालन की जिम्मेदारी केंद्र ने राज्य सरकारों के ऊपर ही छोड़ दी है.