लखनऊ में 16 जनवरी तक आठवीं क्लास तक स्कूल बंद, ऑनलाइन क्लास के लिए एडवाइजरी जारी
UP Schools Closed: शीत लहर के कारण कई राज्यों ने स्कूल की छुट्टियों का आदेश जारी किया है. इसी कड़ी में अब यूपी की राजधानी लखनऊ में डीएम ने आठवीं क्लास तक छुट्टियों की घोषणा की है. जानिए क्या दिया डीएम ने आदेश.
UP Schools Closed: उत्तर भारत इन दिनों शीत लहर की चपेट में है. यूपी, राजस्थान, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है. ऐसे में कई राज्यों में सर्दियों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में यूपी की राजधानी लखनऊ में 16 जनवरी 2024 तक सभी स्कूलों में आठवीं क्लास तक छुट्टी घोषित कर दी गई है. इसके अलावा नौवीं से लेकर 12वीं तक की क्लास को ऑनलाइन मोड से संचालित करने की एडवाइजरी दी है. लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने आदेश जारी किया है.
16 जनवरी तक सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में घोषित की गई छुट्टी
डीएम के आदेश के मुताबिक आदश 15 जनवरी से 16 जनवरी, 2024 तक लखनऊ जिले में शीतलहरी संबंधित मौसम विभाग के पूर्वानुमान और तापमान को देखते हुए जनपद के सभी बोर्ड के विद्यालयों के लिए आदेश पारित किए गए हैं. कक्षा-8 तक के समस्त सरकारी/गैर सरकारी/प्राइवेट विद्यालयों में दिनांक 16.01.2024 तक छुट्टी घोषित की जाती है. कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए समस्त सरकारी/गैर सरकारी/प्राइवेट प्राइवेट विद्यालयों में जहाँ सम्भव हो, वहां ऑनलाइन क्लासेस ली जाएं.
सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक ही हो कक्षाएं, हीटर का हो इस्तेमाल
डीएम के आदेश में आगे कहा है कि जिन स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, उनका समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे के मध्य ही रखा जाएगा. वहीं, कक्षाएं संचालित करने की स्थिति में स्कूल द्वारा क्लासेस में ठण्ड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी स्कूल मैनेजमेंट की होगी. साथ यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान नॉर्मल बनाए रखने के लिए हीटर वगैरह का इस्तेमाल किया जाएगा. क्लासेस, प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को बाहर या फिर खुले में नहीं बैठाया जाएगा.
Uttar Pradesh | All schools till class 8 in Lucknow to remain closed till 16th January in view of coldwave conditions. pic.twitter.com/bwhcaTCkQ9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 14, 2024
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
डीएम ने अपने आदेश में आगे कहा, 'विद्यार्थियों के यूनीफार्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है. साथ और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही स्टूडेंट्स स्कूल जाएं.यह छुट्टी मात्र स्टूडेंट्स के लिए मान्य है. टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए स्कूल मैनेजमेंट द्वारा अपने स्तर से निर्णय लिया जायेगा.'
07:28 PM IST