UP Board Time Table 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड 2023 के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही हैं. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी और 03 मार्च को समाप्त होंगी. कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 04 मार्च के बीच होंगी. परीक्षाएं सुबह 08 बजे से 11:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा. यूपी बोर्ड 2023 परीक्षा तिथियों की घोषणा हो जाने के बाद, अब छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in के माध्यम से एग्जाम डेट शीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 58 लाख 67 हजार 398 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले छह लाख से ज्यादा बढ़ी है. यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा हिंदी विषय के साथ शुरू होगी तो वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय के साथ होगी. वहीं, कक्षा 10वीं की परीक्षा शुक्रवार, तीन मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय के साथ खत्म होगी. कक्षा 12वीं की परीक्षा चार मार्च को रसायन विज्ञान यानी केमिस्ट्री और समाज शास्त्र के पेपर के साथ समाप्त होगी.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

500 अंकों की होगी यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं में पांच विषय मुख्यों की परीक्षा होगी (UP Board Syllabus). पांचों विषय के पेपर के पूर्णांक 100-100 हैं. इस हिसाब से कुल अंक 500 बनते हैं.  upmsp.edu.in पर उपलब्ध मॉडल पेपर (UP Board Model Paper) व पिछले कुछ सालों के पेपर देखकर यूपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझा जा सकता है.

यूपी बोर्ड 12वीं का एग्जाम पैटर्न 

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं एग्जाम पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं. यूपी बोर्ड पेपर को दो भागों में बांटा गया है- सेक्शन A में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं, सेक्शन B में ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए छात्रों को विस्तृत उत्तर लिखने होंगे. सेक्शन A में एक-एक अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे. सेक्शन B में 50 लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे

 

ऐसे करें डाउनलोड करें डेट शीट

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
  • अपडेट और डाउनलोड सेक्शन में जाएं.
  • 10वीं या 12वीं की डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें.
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.