Gatishakti प्रोग्राम से मिलेगा युवाओं को भारी संख्या में रोजगार, 100 लाख करोड़ रुपये की इस योजना से होगा ये फायदा
Gatishakti to create huge employment: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गतिशक्ति प्रोग्राम से भारी में मात्रा में रोजगार पैदा होंगे.
Gatishakti to create huge employment: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बने 100 लाख करोड़ रुपये के गतिशक्ति प्रोग्राम (Gatishakti programme) से रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे.
एक वर्चुअल कार्यक्रम में बोलते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Road Transport and Highways Minister) नितिन गडकरी ने बताया कि टोल संग्रह पहले ही कोरोना के पहले के स्तर को प्राप्त कर चुका है और 2025 तक NHAI टोल राशि के रूप में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये कलेक्ट करने में सक्षम होंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
गतिशक्ति प्रोग्राम से मिलेगा भारी रोजगार
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, "हमारी सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री गतिशक्ति (Prime Minister's Gatishakti) का नेशनल मास्टर प्लान लॉन्च करने जा रही है. समग्र और इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बने 100 लाख करोड़ रुपये के इस Gatishakti प्रोग्राम से भारी संख्या में रोजगार पैदा होंगे. "
गतिशक्ति प्रोग्राम की घोषणा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को अपने भाषण के दौरान की थी. इस योजना को सितंबर में शुरू किया जा सकता है.
2025 तक टोल कलेक्शन होगा 2 लाख करोड़ रुपये
गडकरी ने बताया कि टोल कलेक्शन कोरोना के पहले के स्तर को पार कर चुका है और यह लगातार बढ़ रहा है. इसी तरह के विकास के साथ हम 2025 तक 2 लाख करोड़ रुपये टोल कलेक्शन से एकत्र कर रहे होंगे.
लॉन्च होने के लिए तैयार हो रहा InvIT
इसके अवाला उन्होंने बताया की भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) लॉन्च होने के लिए तैयार हो रहा है. यह संस्थागत निवेशकों को निवेश के लिए आकर्षित करेगा.
उन्होंने कहा कि एक बार InvIT के लॉन्च हो जाने के बाद NHAI और अधिक सड़कों को मुद्रीकरण करने और संस्थागत निवेशकों से निवेश जुटाने में मदद मिलेगी.