NEET PG Exam 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET PG 2021 Counselling के चलते नीट पीजी परीक्षा 2022 को स्थगित करने का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि इस साल की परीक्षा को 6-8 सप्ताह के लिए टाल दिया गया है. बता दें कि ये परीक्षा पहले 12 मार्च को आयोजित होने वाली थी लेकिन छात्र लंबे समय से परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे. छात्रों से संबंधित कारणों के चलते परीक्षा को मई-जून 2022 में करवाने का फैसला लिया गया है. 

छात्र कर रहे थे स्थगित कराने की मांग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि छात्रों का कहना है कि पिछले वर्ष यानी 2021 की नीट पीजी काउंसलिंग की डेट्स इस वर्ष की परीक्षा की तिथि के साथ क्लैश हो रही है. ऐसे में आगामी परीक्षा को स्‍थगित किया जाना चाहिए. छात्रों ने इसके लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

छात्रों ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से लगातार गुहार लगाते हुए कहा था कि इस मामले में जल्‍द से जल्द कोई निर्णय लिया जाए. इतना ही नहीं, छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की जिस पर विचार के लिए कोर्ट ने स्‍वीकृति भी दे दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी स्वीकृति 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब छात्रों की मांगों को जायज मानते हुए परीक्षा 6 से 8 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है. मंत्रालय ने माना है कि परीक्षा की तिथि पिछले सत्र की काउंसलिंग डेट्स से क्लैश     हो रही है. इससे छात्रों को नुकसान हो सकता है. हालांकि परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. मंत्रालय का कहना है कि इसके बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा.