Cabinet Decision, Railway Projects: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने ईस्टर्न एरिया के लिए आठ रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है. इस रेलवे प्रोजेक्ट्स की लागत कुल 24,660 करोड़ रुपए होगी. इसमें तीन रेलवे प्रोजेक्ट्स उत्तरी ओडिशा के लिए हैं. ओडिशा में दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्र में ये रेलवे प्रोजेक्ट होंगे. इसके अलावा कैबिनेट ने शहरी मध्यवर्ग के लिए मिडिल क्लास हाउसिंग प्लान के लिए 3.60 लाख करोड़ रुपए को मंजूरी दी है. इसके तहत एक करोड़ घर शहर में बनेंगे. सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. 

Cabinet Decision, Railway Projects: इन राज्यों से होकर गुजरेंगे ये आठ बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पीएम मोदी ने कैबिनेट मीटिंग में 8 बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है. इन 8 बड़ी रेल परियोजनाओं से, आकांक्षी जिले, आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्र समेत सभी को विकास का बड़ा माध्यम मिलेगा. इनमें से 3 परियोजनाएं ओडिशा के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से की हैं.' रेल प्रोजेक्ट्स ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के 14 जिलों से होकर गुजरेंगे. ये प्रोजेक्ट्स 2030-31 में पूरे होंगे और इनसे तीन करोड़ मानव दिन का प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.'

Cabinet Decision, Railway Projects: इन राज्यों और जिलों से होकर गुजरेंगी नई रेल लाइन के रूट्स    

New Railway Line route

Length (km)

 Districts covered States

Gunupur-Therubali (New Line)

73.62

 Rayagada, Odisha

Junagarh-Nabrangpur

116.21

 Kalahandi & Nabrangpur, Odisha

Badampahar-Kandujhargarh

82.06

 Keonjhar & Mayurbhanj, Odisha

Bangriposi-Gorumahisani

85.6

 Mayurbhanj, Odisha

Malkangiri-Bhadrachalam (via Bhadrachalam)

173.61

 Malkangiri, East Godavari & Bhadrachalam, Andhra   Pradesh & Telangana

Buramara-Chakulia

59.96

 East Singhbhum, Jharkhand, Jhargram & Mayurbnanj,  West Bengal & Odisha

Jalna - Jalgaon

 174

 Aurangabad, Maharashtra

Bikramshila-Katareah

26.23

 Bhagalpur, Bihar

Cabinet Decision, Railway Projects: ग्रामीण इलाकों में दो करोड़, शहरी क्षेत्र में बनेंगे एक करोड़ घर

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, 'पिछले 10 साल में 4 करोड़ घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे देशभर में एक बहुत बड़ा सामाजिक परिवर्तन आया है. 3 करोड़ और नए घर के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हुई है. हाउसिंग प्लान के लिए बजट प्रावधान 3,60,000 करोड़ रुपए होगा. 2 करोड़ घर ग्रामीण इलाकों में और 1 करोड़ घर शहरी इलाकों में होंगे.' इसके अलावा साथ ही किसानों के लिए क्लीन क्रॉप प्लान प्रोग्राम को लॉन्च किया है. साथ ही पीएम जीवन कार्यक्रम को पांच साल के लिए बढ़ाया गया है.