PM Modi to participate in ‘Grih Pravesham’: मध्य प्रदेश में पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लगभग 5.21 लाख लाभार्थी बुधवार को गृह प्रवेश करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे. पीएम मोदी 29 मार्च को दोपहर साढ़ 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये 'गृह प्रवेशम' में शामिल होंगे. इस मौके पर वो लोगों को संबोधित भी करेंगे. देश के हर जरूरतमंद परिवार को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ एक पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है. यह इस दिशा में एक और कदम है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एमपी में नए घरों में होगा उत्सव

इस कार्यक्रम में पूरे मध्य प्रदेश में नए घरों में शंख, दीप, फूल और रंगोली सहित पारंपरिक उत्सव भी आयोजित किया जाएगा. मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के कार्यान्वयन में कई अनूठे और अभिनव कदम देखे जा रहे हैं. इनमें महिला राजमिस्त्री सहित हजारों राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण देना, फ्लाई ऐश ईंटों का उपयोग करना, महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सेंटरिंग सामग्री के लिए ऋण प्रदान करने और परियोजनाओं के बेहतर निष्पादन और निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग शामिल है. 

25 जून, 2015 को हुई थी शुरुआत

प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है. इस योजना का आरम्भ 25 जून, 2015 को हुआ. इसका उद्देश्य 2022 तक सभी को घर उपलब्ध करना है. इसके लिए सरकार लाखों घरों का निर्माण करवा रही है. जिनका निर्माण 18 लाख घर झुग्गी झोपड़ी वाले इलाके में बाकि 2 लाख शहरों के गरीब इलाकों में किया जायेगा. सरकार ने इस योजना को 3 फेज में विभाजित किया है. पहला फेज अप्रैल 2015 को शुरू किया था और जिसे मार्च 2017 में समाप्त कर दिया गया है. इसके अंतर्गत 100 से भी अधिक शहरों में घरों का निर्माण हुआ है. दूसरा फेज अप्रैल 2017 से शुरू हुआ है, इसमें सरकार ने 200 से ज्यादा शहरों में मकान बनाने का लक्ष्य रखा था.

24 लाख से अधिक आवास का निर्माण पूर्ण

प्रदेश में अभी तक इस योजना में 24 लाख 10 हजार से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं. वर्ष 2016-17 में योजना में 152 आवास पूर्ण हुए थे, वर्ष 2017-18 में 6 लाख 36 हजार, वर्ष 2018-19 में 6 लाख 79 हजार, वर्ष 2019-20 में 2 लाख 71 हजार, वर्ष 2020-21 में 2 लाख 60 हजार एवं वर्ष 2021-22 में 5 लाख 41 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं. योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट में बैगा, सहरिया एवं भारिया जनजातियों के स्वीकृत आवासों में से 23 हजार से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं.