भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देशभर में 28 आधार सेवा केंद्र (ASK) खोले हैं. UIDAI की योजना देशभर में 114 एकल नामांकन (Enrolement) और अपडेशन (Updation) केंद्र शुरू करने की है. UIDAI ने कहा कि ये आधार सेवा केंद्र बैंकों, डाकघरों और राज्य सरकारों द्वारा संचालित 38,000 आधार नामांकन केंद्रों से अलग हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि UIDAI की योजना देश में आधार कार्ड रजिस्‍ट्रेशन और अपडेशन के लिए 2020 में 700 नए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलने की है. UIDAI ने पहले भी केंद्र खोले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से इन्‍हें बंद कर दिया गया था.

बयान में कहा गया है कि आधार सेवा केंद्र हफ्ते में सातों दिन खुलते हैं. अब तक इन केंद्रों ने तीन लाख से अधिक निवासियों को सेवाएं दी है. इनमें अच्छी खासी संख्या दिव्यांगों की है. 

ये केंद्र एक दिन में 1,000 नामांकन और वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं. ये सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खुलते हैं. सिर्फ सार्वजनिक अवकाश के दिन ही ये केंद्र बंद रहेंगे. 

UIDAI की योजना देश के 53 शहरों में 114 आधार सेवा केंद्र खोलने की है. आधार के लिए नामांकन जहां फ्री होता है, वहीं किसी जानकारी मसलन मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने या पता आदि ठीक कराने के लिए 50 रुपये की फीस ली जाती है.

UIDAI सहारनपुर, देवीपाटन, मीरजापुर, मुरादाबाद और चित्रकूट मंडल के शहरों में भी आधार सेवा केन्द्र खोलेगा. आगरा और लखनऊ में पहले ही आधार सेवा केंद्र खोल चुका है.

City

Address

Delhi

Akshardharm Metro Station

Delhi

Inderlok Metro Station

Delhi

Mohan Cooperative Industrial Estate, Near Mohan Estate Metro Station

Agra

Sanjay Place

Hisar

Metropolis Mall, Delhi Road

Chandigarh

Sector 17 A

Bhopal

Danish Nagar

Bhopal

Maharana Pratap Nagar

Chennai

Jawaharlal Nehru Road, Koyembedu

Lucknow

Vidhan Sabha Marg, Lalbagh

Patna

Near Hotel Utsav, New Dak Bunglow Road

Dehradun

AD Tower, Niranjanpur

Guwahati

Lachit Nagar, Ulubari

Ranchi

Behind Mangal Tower, Near Kantatoli Chowk

UIDAI ने आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेवा केंद्र शुरू किए थे. इन केन्द्रों पर लोग आधार नामांकन और उसमें चेंज करा सकते हैं. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. केन्द्रों पर एक दिन में 1000 लोग नामांकन और अपडेशन करा सकते हैं. नामांकन मुफ्त है, लेकिन संशोधन के लिए 50 रुपए फीस लगती है.

अब देश के 1.25 अरब भारतीयों के पास 12 अंकों वाली विशिष्ट पहचान संख्या है. UIDAI को हर दिन आधार के जरिए वेरिफिकेशन के लिए करीब 3 करोड़ रिक्‍वेस्‍ट मिलती हैं. UIDAI ने अब तक 331 करोड़ सफल आधार अपडेशन (बॉयोमेट्रिक और जनसंख्या) किया है.