भारत में आधार कार्ड किसी व्‍यक्ति की पहचान का पुख्‍ता प्रमाण है. आप चाहे बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए जाएं या एक सिम कार्ड ही क्‍यों न खरीदें, आधार कार्ड के बिना आपका काम नहीं हो पाता. आधार में नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक समेत तमाम जानकारियां दर्ज होती हैं. ये सभी बातें हम सब जानते हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि UIDAI की ओर से 4 तरह के आधार कार्ड जारी किए जाते हैं? सभी के फीचर्स और फायदे अलग-अलग होते हैं और ये सभी कार्ड पूरी तरह से मान्‍य होते हैं. आइए आज आपको बताते हैं इसके बारे में-

आधार लेटर (Aadhaar Letter)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक पेपर-बेस्ड लैमिनेटेड लेटर जिसमें जारी करने की तारीख और प्रिंट डेट के साथ एक सुरक्षित क्यूआर कोड होता है, इसे आधार लेटर कहा जाता है. इसके लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है. ये डाक के माध्‍यम से आपके घर पर भेजा जाता है. अगर आपका ऑरिजनल आधार कार्ड खो जाता है या क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आप नया प्राप्त कर सकते हैं. इस स्थिति में UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन ही आधार लेटर बदल सकते हैं. इसके लिए 50 रुपए चार्ज होता है.

ई-आधार (eAadhaar) 

आधार कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक वर्जन को ई-आधार कहा जाता है. ये पासवर्ड से सुरक्षित होता है. ये यूआईडीएआई द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होता है. इसमें ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए सुरक्षित क्यूआर कोड भी होता है. इसे यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है, इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना होता है. इसे भी आधार की फिजिकल कॉपी के समान ही वैध माना जाता है.

PVC आधार कार्ड (Aadhaar PVC Card)

PVC आधार कार्ड एक कॉम्पैक्ट साइज का आधार कार्ड है. इसका साइज एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ट की तरह ही होता है और काफी हल्‍का और टिकाऊ होता है. इसे प्लास्टिक आधार कार्ड भी कहते हैं. इसमें एक डिजिटल क्यूआर कोड (Digital QR Code), एक फोटो और जनसांख्यिकीय जानकारी शामिल है. इसको आप uidai.gov.in या Resident.uidai.gov.in पर जाकर आधार संख्या, वर्चुअल आईडी, या नामांकन आईडी के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपए का शुल्‍क देना होता हैं.

एम आधार (mAadhaar) 

एम आधार एकऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन (mAadhaar Mobile App) है, जिसे UIDAI ने  बनाया है.  यह आधार धारकों को सीआईडीआर के साथ रजिस्टर्ड अपने आधार रिकॉर्ड को ले जाने के लिए एक इंटरफेस प्रोवाइड करता है. इसमें ऑफलाइन सत्यापन के लिए एक सुरक्षित क्यूआर कोड भी मौजूद होता है. इसे भी मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. इसे भी वैध आईडी के रूप में मान्‍यता प्राप्‍त है.