Lockdown में अपने practical और viva एग्‍जाम की तारीख का इंतजार कर रहे देशभर के यूनिवर्सिटी छात्रों को अब इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. क्‍योंकि UGC ने इसे कराने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UGC की विशेष कमेटी ने देशभर के लगभग सभी कॉलेजों में Viva टेस्ट ऑनलाइन कराने की सिफारिश की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. सिफारिश को अमल में लाते हुए अब दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), Jnu, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है.

UGC द्वारा गठित विशेष कमेटी के अध्यक्ष और हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आरसी कुहाड़ के मुताबिक कोरोना संकट के बाद भी सामान्य दिनों में पढ़ाई का 25 प्रतिशत हिस्सा ऑनलाइन तरीके से पूरा किया जाएगा.

विशेष कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वार्षिक परीक्षा 50 फीसदी अंकों की होनी चाहिए, जबकि अन्य 50 फीसदी अंक पूर्व में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा के प्रदर्शन पर आधारित किए जाएं. इसके अलावा अकादमिक सत्र 2020-21 में 40 फीसदी पाठ्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से करवाएं जा सकते हैं.

Zee Business Live TV

इसके तहत अब विश्वविद्यालयों में viva और प्रैक्टिकल टेस्ट ऑनलाइन करवाने का खाका तैयार किया जा रहा है. उच्च शिक्षा को लेकर तैयार किए गए कार्यक्रम में Mphil और पीएचडी के छात्रों को विशेष राहत प्रदान की है. Mphil और पीएचडी करने वालों को थीसिस जमा करने के लिए तय आखिरी तारीख से 6 माह और दिए जाएंगे.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से कालेजों में परीक्षा का समय घटाने की सिफारिश की गई है. यूजीसी को भेजी गई सिफारिश में कहा गया है कि परीक्षा का समय घटा कर 3 घंटे के स्थान पर 2 घंटे का कर देना चाहिए.