UGC ने देश भर के विभिन्न केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालयों के लिए अधिक लचीले नियम बनाए हैं. इसके तहत, रेगुलर युनिवर्सिटीज़ को कोविड-19 महामारी के बाद भी डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से ऑनलाइन कोर्सेस और अन्य महत्वपूर्ण कोर्सेस को चलाने की अनुमति दी जाएगी.

123 ऑनलाइन कोर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UGC ने 123 अलग-अलग ऑनलाइन कोर्स शुरू करने का फैसला किया है. इसमें से स्नातकोत्तर (PG) छात्रों के लिए 40 और स्नातक (UG) छात्रों के लिए 83 कार्यक्रम तय किए गए हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

देश भर के छात्र कर सकते हैं आवेदन

देश भर के छात्र इन कोर्सों के लिए जा सकते हैं. उन्हें ऑनलाइन कोर्स प्लेटफॉर्म 'स्वयं' या 'स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स' (Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds) के जरिए आवेदन करना होगा. पाठ्यक्रम और पात्रता की पूरी जानकारी के लिए छात्र UGC की वेबसाइट देख सकते हैं.

ऑनलाइन के लिए कई उपाय

UGC अध्यक्ष डी.पी. सिंह ने कहा है कि पाठ्यक्रमों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने के लिए कई उपाय किए गए हैं. सिंह ने इस उद्देश्य के लिए 'स्वयं', 'स्वयं प्रभा', राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी (NAD) और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि UGC की पहल के तहत इसने स्टुडेंट्स को ऑनलाइन शिक्षा की मुख्यधारा में लाया है.

सभी विश्वविद्यालयों को भेजा है नोटिस

National Testing Agency इन परीक्षाओं को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करेगी, जो जनवरी-अप्रैल 2021 सेमेस्टर के विभिन्न Non-Technical UG और PG पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएंगी. UGC ने 'स्वयं' के जरिए होने वाली परीक्षाओं को लेकर सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को नोटिस भी भेजा है. 'स्वयं' देश भर के सभी छात्रों, कामकाजी पेशेवरों, जीवन भर सीखने वालों और अन्य सभी लोगों को गैर-तकनीकी यूजी और पीजी पाठ्यक्रम प्रदान करता है.

वहीं, UGC ने देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों को जारी अपने निर्देश में कहा है कि इंटरमीडिएट सेमेस्टर के छात्रों के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन और मिक्स मोड में संचालित क्लासेस जल्द से जल्द शुरू की जाएं.