'स्टार' वाले ₹500 के नोट नकली होने का दावा! क्या है वायरल मैसेज का सच, RBI ने कह दी ये बात
500 Rupee Fake Note: बाजार में लेन-देन के लिए ₹500 के नोटों का इस्तेमाल किया जाता है. सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'स्टार' मार्क वाली भारतीय करेंसी फेक है. यहां जानें इसपर RBI ने क्या कहा.
500 Rupee Fake Note: वॉट्सऐप पर तेजी से एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बाजार में 500 रुपये के नकली नोटों का इस्तेमाल और लेन-देन बढ़ रहा है. वायरल मैसेज में सतर्क रहने की सलाह दी गई है. दावा के अनुसार, नोट पर एक साइन होने के बाद, उसे नकली करार दिया जा रहा है. भारतीय नोट के राइट साइड के निचले कोने पर एक यूनीक नंबर लिखा होता है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर आपके 500 रुपये के नोट के यूनीक नंबर पर (*) का साइन है, तो वो नकली नोट है.
वायरल मैसेज में लिखी है ये बात
सेशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है कि, "स्टार (*) मार्क वाले 500 रुपये के नोटों का बाजार में चलन शुरू हो गया है. ऐसे नोट इंडसइंड बैंक से लौटाए गए हैं. ये नकली नोट है. आज भी एक ग्राहक ने ऐसे 2-3 नोट दिए, लेकिन मैने तुरंत वापस कर दिए. ग्राहक ने बताया कि ये नोट सुबह किसी ने उसे दिए थे. सावधान रहें, बाजार में नकली नोट लेकर घूमने वालों की संख्या बढ़ गई है." हालांकि, अगर आपको भी ये मैसेज मिला है या आपके पास भी स्टार वाला 500 रुपये का नोट है तो घबराएं नहीं.
दरअसल, PIB फैक्ट चेक ने इसे झूठ करार दिया है और स्टार वाले 500 रुपये के नोट को नकली बताने वाले दावों को खारिज किया है. PIB फैक्ट चेक ने अपने X अकाउंट पर वायरल मैसेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है और लिखा, "क्या आपके पास स्टार चिह्न (*) वाला ₹500 का नोट है? क्या आप परेशान हैं कि ये नकली है? अब और परेशान न हों‼️ ऐसे नोटों को नकली मानने वाला मैसेज झूठा है! स्टार अंकित (*) ₹500 बैंकनोट दिसंबर 2016 से प्रचलन में हैं."
यहां देखें पोस्ट
क्या कहता है RBI?
RBI की ओर से कहा गया है कि कुछ बैंकनोटों के नंबर को अलग करने के लिए '*' का इस्तेमाल किया जाएगा. ₹10, ₹20, ₹50 और ₹100 मूल्यवर्ग के 'स्टार' बैंक नोट पहले से ही प्रचलन में हैं. वहीं, 8 नवंबर, 2016 से (*) सीरीज वाले 500 रुपये के नोटों को भी वैध मुद्रा माना जाता है. (*) के साथ ₹500 की वैल्यू वाले बैंकनोट पहली बार साल 2016 जारी किए गए थे.