सिर्फ 100 रुपए में रद्द हो जाएगा आपका चालान, जानिए क्या कहता है नया नियम
चेकिंग के दौरान अगर आपका कोई भी डॉक्यूमेंट या सभी डॉक्यूमेंट मिसिंग है तो घबराएं नहीं. आप ट्रैफिक पुलिस वाले के पास क्लेम कर सकते हैं कि आपके कागज पूरे हैं.
मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन और ट्रैफिक नियमों में हुए बदलाव से हर कोई परेशान है. पुलिस किस बात का चालान काट देगी इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल हैं. क्योंकि, ज्यादातर लोगों को नियमों की जानकारी ही नहीं है. इसलिए जरूरी है ट्रैफिक नियमों की जानकारी रखें. क्या आपको पता है नए मोटर व्हीकल एक्ट का एक नियम यह भी कहता है कि चालान कटने के बाद भी आपका चालान सिर्फ 100 रुपए देकर रद्द हो सकता है. जी हां, यह बिल्कुल सही है. ट्रैफिक पुलिस को ऐसा करने का अधिकार है और मोटर वाहन चालक के लिए बड़ी राहत भी है.
100 रुपए में रद्द हो सकता है चालान
अपने स्कूटर, बाइक, कार और दूसरी गाड़ियों के कागजात (डॉक्यूमेंट्स) पूरे रखें. कागज पूरे होने पर आपका चालान नहीं कटेगा. लेकिन, अगर किसी वजह से आपके पास डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. सिर्फ 100 रुपए में आपका सारा चालान रद्द हो जाएगा. आमतौर पर किसी भी व्हीकल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी), इंश्योरेंस और प्रदूषण सर्टिफिकेट जरूरी होता है. लेकिन घर से निकलते समय आप इनमें से किसी भी एक कागज को भूल गए तो आपका चालान कटेगा. लेकिन, यहीं 100 रुपए का नियम लागू होता है.
15 दिन में सब्मिट करने होंगे कागज
चेकिंग के दौरान अगर आपका कोई भी डॉक्यूमेंट या सभी डॉक्यूमेंट मिसिंग है तो घबराएं नहीं. आप ट्रैफिक पुलिस से क्लेम कर सकते हैं कि आपके कागज पूरे हैं. ऐसी स्थिति में ट्रैफिक पुलिस आपका चालान कर देगी. लेकिन, चालान कटने के 15 दिन के अंदर आपको ट्रैफिक पुलिस के जोनल ऑफिस जाकर अपने पूरे डॉक्यूमेंट्स दिखाने हैं. अगर आप पूरे डॉक्यूमेंट्स के साथ चालान सब्मिट करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस के पास अधिकार है कि वो आपका चालान रद्द कर दे. हालांकि, यहां आपको 100 रुपए बतौर जुर्माना इसलिए देना है, क्योंकि मौके पर आपके पास डॉक्यूमेंट्स नहीं थे.
क्या ध्यान रखना है?
ध्यान रखें अगर कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो उसे लेकर झूठ न बोलें. क्योंकि, चालान कटने की तारीख तक अगर आपके डॉक्यमेंट्स वैलिड हैं तो ही आपके डॉक्यूमेंट्स को माना जाएगा. अगर चालान कटने की तारीख के बाद कोई डॉक्यूमेंट बना होगा तो उसे अवैध करार दिया जाएगा और मौके पर डॉक्यूमेंट्स नहीं होने पर जो चालान कटा है उसका पूरा भुगतान करना होगा.
क्या है नया सर्कुलर?
सरकार ने हाल ही में मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर एक नया सर्कुलर जारी किया है. अगर आपके पास गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं. आपने डॉक्यूमेंट्स मोबाइल ऐप mparivahan या डिजिलॉकर में रखे हैं और डॉक्यूमेंट्स के अलावा मोबाइल भी घर भूल गए हैं तो ट्रैफिक पुलिस को यह जानकारी दे सकते हैं. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस आपका चालान नहीं काटेगी. ट्रैफिक पुलिस अपने डिवाइस में आपके डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करेगी. ट्रैफिक पुलिस भी अपने mparivahan या डिजिलॉकर ऐप में आपके डॉक्यूमेंट्स चेक कर सकती है. ऐसी स्थिति में चालान भी नहीं होगा.