Independence Day 2023: 15 अगस्त को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, इन रास्तों पर जाने से बचें
Traffic Police Advisory: स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. अपनी एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 14 अगस्त को रात 10:00 बजे से भारी वाहनों, वाणिज्यिक यातायात और मध्यम-माल वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
Traffic Police Advisory: स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. अपनी एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 14 अगस्त को रात 10:00 बजे से भारी वाहनों, वाणिज्यिक यातायात और मध्यम-माल वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. स्पेशल ट्रैफिक SS यादव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किला क्षेत्र के पास और नई दिल्ली की कुछ सड़कों पर यातायात नियंत्रित रहेगा. चिन्हित सड़कों पर वाहनों पर नियंत्रित आवाजाही की अनुमति होगी.
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर दो दिन पहले से ही दिल्ली लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है. इसके लिए कुछ ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों से जाने की सलाह दी गई है. इस दौरान अगर आपको यातायात को लेकर कोई परेशानी होती है तो हेल्पलाइन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं.ये रहा हेल्पलाइन नंबर- 9971009001
इन गाड़ियों पर रहेगी रोक
एडवाइजरी के मुताबिक, रिहर्सल के मद्देनजर जिन वाहनों पर पार्किंग लेबल नहीं है, वे सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास से होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक के बाहरी रिंग रोड पर जाने से बचें. बसों को लेकर भी जारी एडवाइजरी एडवाइजरी में ये भी कहा गया कि 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच माल वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों के परिचालन की भी अनुमति नहीं होगी. इसमें कहा गया है कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा संचालित बसों सहित सभी सिटी बसें 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक रिंग रोड और आईएसबीटी से एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच टी-प्वाइंट के बीच नहीं चलेंगी.