ट्रेड फेयर के लिए दिल्ली में कई रूट्स पर डायवर्जन, नोट करें पूरा ट्रैफिक चार्ट
दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल की तरह इस साल भी 14.11.19 से 27.11.19 नवम्बर के बीच अंतरराष्ट्रीय मेला (39th India International Trade Fair, 2019) आयोजित किया जा रहा है. मेले में हर रोज लगभग 20 से 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद है.
दिल्ली के प्रगति मैदान में हर साल की तरह इस साल भी 14.11.19 से 27.11.19 नवम्बर के बीच अंतरराष्ट्रीय मेला (39th India International Trade Fair, 2019) आयोजित किया जा रहा है. मेले में हर रोज लगभग 20 से 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. ऐसे में इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है.
इन सड़कों पर जाने से बचें
ट्रैफिक पुलिस ने मेले के दौरान मथुरा रोड, भैरव रोड, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड से न गुजरने की सलाह दी है. इन सड़कों पर मेले के दौरान आपको भारी जाम से जूझना पड़ सकता है.
यहां गाड़ी खड़ी की तो होगी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक मथुरा रोड और भैरव रोड पर किसी को भी गाड़ी रोकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं शेरशाह रोड, पुराना किया और भगवान दास रोड पर भी गाड़ियों को पार्क नहीं करने दिया जाएगा. इन सड़कों पर अगर कोई गाड़ी पार्क करता है तो उस गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस उठा कर ले जाएगी और पार्क करने वाले पर जुर्माना लगाया जाएगा.
इन सड़कों पर बंद रहेंगे सभी टर्न
मथुरा रोड पर सभी यू टर्न बंद कर दिए गए हैं. वहीं सुब्रमणियम भारती मार्ग पर सभी डब्लू और टी प्वाइंटों को बंद कर दिया गया है. मथुरा रोड और पुरानी किला रोड पर राइट और लेफ्ट टर्न बंद कर दिए गए हैं.
यहां बनाई गई है पार्किंग
- भैरव मंदिर पर पेड पार्किंग बनाई गई है
- दिल्ली चिडि़या घर के पास पेड पार्किंग बनाई गई है
- मानसिंह रोड पर Zabta Maszid के पास पार्किंग बनाई गई है
- मान सिंह रोड पर रक्षा भवन के करीब पार्किंग बनाई गई है
- विज्ञान भवन के पास पार्किंग बनाई गई है
- IGI कला केंद्र के पीछे भी पार्किंग बनाई गई है