बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं है नोएडा, जानिए घूमने की टॉप 5 जगह
नई दिल्ली से सटा हुआ नोएडा सिर्फ अपनी फैक्टरी और ऑफिस स्पेस के लिए ही नहीं प्रसिद्ध है, बल्कि इसकी खूबसरती भी आपका मन मोह लेगी.
छुट्टियां बिताने के लिए हम अक्सर दूर-दराज के किसी पॉपुलर टुरिस्ट डेस्टिनेशन की तलाश करते हैं, लेकिन यहां हम बात करने जा रहे हैं, नोएडी की, जो भारत के सबसे जवान शहरों में एक है. नई दिल्ली से सटा हुआ नोएडा सिर्फ अपनी फैक्टरी और ऑफिस स्पेस के लिए ही नहीं प्रसिद्ध है, बल्कि इसकी खूबसरती भी आपका मन मोह लेगी. आइए जानते हैं नोएडा में घूमने की बेहतरीन पांच जगहों के बारे में-
1- ओखला बर्ड सेंच्युरी
लिंक पर क्लिक करके किड्जानिया का वर्चुअल टूर किया जा सकता है.
5. डीएलएफ मॉल
अंत में आपको डीएलएफ मॉल भी जरूर जाना चाहिए, हालांकि ये जगह आपकी जेब पर थोड़ी भारी पड़ सकती है. नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित डीएलएफ मॉल भारत का सबसे बड़ा मॉल है, जो 20 लाख वर्ग फीट जगह में फैला है. इसमें पांच जोन और 7 फ्लोर हैं. यहां 300 से ज्यादा ब्रांड, करीब 75 खाने-पीने के ऑप्शन हैं और मनोरंजन की कई एक्टिविटीज़ यहां उपलब्ध हैं. मॉल सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है.