Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में एक साथ सभी 288 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. वोटिंग के दौरान सबसे ज्‍यादा चर्चा 5 Hot Seats को लेकर है क्‍योंकि इन सीटों पर मुकाबला कांटे का माना जा रहा है. ऐसे में सबकी निगाहें इन सीटों पर टिकी हुई हैं. आइए बताते हैं इन 5 हॉट सीट्स के बारे में.

1. वर्ली (मुंबई)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट की चर्चा काफी जोर-शोर से है, इसका कारण है क‍ि इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने का मिल सकता है. इस सीट पर शिवसेना (उद्धव) के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक आदित्‍य ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं. आदित्‍य ठाकरे, पूर्व मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे हैं. वे इस सीट से दोबारा मैदान में हैं. 2019 के चुनाव में उन्‍होंने इस सीट से चुनाव जीतकर काफी लोकप्रियता प्राप्‍त की थी. वहीं शिवसेना (शिंदे ) की ओर से मिलिंद देवड़ा मैदान में हैं. पूर्व सांसद और यूपीए-2 सरकार में मंत्री रह चुके देवड़ा की शहरी मिडिल क्‍लास लोगों के बीच अच्‍छा प्रभाव है. वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के संदीप देशपांडे इस सीट पर मुकाबला लड़ रहे हैं.

2. बारामती

दूसरी हॉट सीट है बारामती. ये सीट पवार परिवार का गढ़ है, लेकिन इस बार इस सीट पर चुनाव काफी दिलचस्‍प है, इसका कारण है कि पवार परिवार के भीतर आपस में ही मुकाबला होना है. बारामती में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार के बीच टक्‍कर होनी है. ऐसे में ये देखना दिलचस्‍प होगा कि वहां की जनता किसके पक्ष में अपना फैसला सुनाती है.

3. नागपुर साउथ वेस्‍ट

नागपुर साउथ वेस्‍ट की सीट ज्‍यादातर चर्चा में रहती है, इसका कारण है कि इस सीट पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का दबदबा रहा है. नागपुर साउथ वेस्ट से 2009 से विधायक रहे फडणवीस ने 2019 में 49,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. फडणवीस एक बार फिर से नागपुर साउथ वेस्‍ट से किस्‍मत आजमा रहे हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रफुल गुदाधे के साथ होगा.

4. कोपरी-पचपखड़ी (ठाणे)

महाराष्‍ट्र की एक और हॉट सीट है कोपरी-पचपखड़ी. ठाणे के कोपरी-पचपखड़ी से महाराष्‍ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला उनके गुरु दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे से है.

5. बांद्रा ईस्ट (मुंबई)

5वीं हॉट सीट है बांद्रा ईस्‍ट. इस सीट पर अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के जीशान सिद्दीकी और शिवसेना (यूबीटी) के वरुण सरदेसाई के बीच कड़ी टक्कर है. जीशान की युवा मतदाताओं और मुस्लिम वोटर्स के बीच अच्‍छी पकड़ है. हाल ही में उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्‍या कर दी गई थी, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जीशान सिद्दीकी को जनता की सहानुभूति मिल सकती है.