टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच पिछले कुछ समय से दिल्‍ली समेत तमाम राज्‍यों को काफी राहत मिली है. इसका कारण है कि राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) लोगों को रियायती दरों पर टमाटर उपलब्‍ध करवा रहा है. लेकिन आज दिल्‍लीवासियों को रियायती दामों पर मिलने वाले टमाटर नहीं मिल सकेंगे. इसको लेकर NCCF ने ट्वीट किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCCF ने ट्वीट के जरिए ग्राहकों को बताया है कि कुछ अप्रत्‍याशित परिस्थितियों और आपूर्ति ट्रकों के आने में देरी होने के कारण दिल्‍ली में एनसीसीएफ द्वारा टमाटर का वितरण आज स्‍थगित कर दिया गया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से NCCF केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश आदि जगहों पर रियायती दामों पर टमाटर बेच रहा है. इसके चलते लोगों को काफी राहत मिली है. एनसीसीएफ ने 14 जुलाई को 90 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी. इसके बाद टमाटर की कीमत घटाकर 70 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई थी. टमाटर की बिक्री को लेकर एनसीसीएफ ने रविवार को बताया था कि पिछले 15 दिनों में दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में रियायती दर पर 560 टन टमाटर बेचे जा चुके हैं. 

बता दें कि पिछले कुछ समय से टमाटरों की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी के बजट को हिलाकर रख दिया है. तमाम जगहों पर भारी बारिश के कारण सब्जियों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसके कारण टमाटर ही नहीं, बल्कि कई अन्‍य सब्जियां भी महंगी हो गई हैं. इसके कारण आमजनों को काफी दिक्‍कतें उठानी पड़ी हैं. इस मामले में सब्‍जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के मौसम में टमाटर और तमाम अन्‍य सब्जियों को समय से तमाम जगहों पर पहुंचा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. 

इसके अलावा पानी के चलते इनके खराब होने का रिस्‍क भी ज्‍यादा होता है. इस कारण से जिन सब्जियों की आपूर्ति होती भी है, वो भी पूरी तरह से ठीक नहीं होतीं. कई बार काफी सामान रास्‍ते में ही खराब हो जाता है. इस कारण बारिश के दिनों में टमाटर ही नहीं, अन्‍य सब्जियों के दाम भी बढ़ जाते हैं.  हालांकि इस साल टमाटरों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें