Tokyo Paralympics 2020: PM नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया भाविना पटेल का हौसला, गोल्ड मेडल मैच से पहले कही दिल छू लेने वाली बात
PM Modi salutes Bhavina Patel as she qualifies for final: भाविना पटेल (Bhavina Patel) के फाइनल में पहुंचने के साथ ही यह भी सुनिश्चित हो गया कि इस बार टोक्यो पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) के टेबल टेनिस मुकाबलों से भाविना गोल्ड या सिल्वर लेकर ही देश लौटेंगी.
PM Modi salutes Bhavina Patel as she qualifies for final: टोक्यो पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) में भारत की पैडलर भाविना पटेल (Bhavina Patel) छाई हुईं हैं. वह एक के बाद एक कई उपलब्धियां अपने नाम कर रही हैं. शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले को जीतकर भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. भाविना पटेल (Bhavina Patel) के फाइनल में पहुंचने के साथ ही यह भी सुनिश्चित हो गया कि इस बार टोक्यो पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) के टेबल टेनिस मुकाबलों से भाविना गोल्ड या सिल्वर लेकर ही देश लौटेंगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भाविना पटेल (Bhavina Patel) अब टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई जिन्होंने चीन की मियाओ झांग को क्लास 4 वर्ग में 3-2 से हराया. पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी को 7.11, 11.7, 11.4, 9.11, 11.8 से हराकर भारतीय खेमे में भी सभी को चौंका दिया. अब उनका सामना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिंग झोउ से होगा .
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाविना पटेल को दी बधाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भाविना पटेल (Bhavina Patel) के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए इस टेबल टेनिस खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया है. अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए नरेंद्र मोदी ने लिखा- “मुबारक हो भाविना पटेल. आपने शानदार खेला. पूरे देश को आप पर गर्व है और अब हम सभी आपके फाइनल मुकाबले को देखेंगे और उसे एक साथ मिलकर चीयर करेंगे. आपको बस इस मैच में अपना बेस्ट देना है. आपकी कामयाबी से देश को प्रेरणा मिलेगी.”
एक छोटी परचून की दुकान चलाते हैं भाविना के पिता
भाविना पटेल (Bhavina Patel) के पिता गुजरात के मैहसाणा जिले में एक छोटी परचून की दुकान चलाते हैं. भाविना पटेल (Bhavina Patel) के पिता का नाम हंसमुखभाई पटेल है. टोक्यो पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) में हंसमुखभाई पटेल की बेटी भाविना को पदक का दावेदार भी नहीं माना जा रहा था लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया . वहीं फाइनल में पहुंचने के बाद भाविना पटेल ने कहा कि जब मैं यहां आई तो मैने सिर्फ अपना शत प्रतिशत देने के बारे में सोचा था. अगर ऐसा कर सकी तो पदक अपने आप मिलेगा . मैने यही सोचा था . बता दें कि भाविना पटेल को 12 साल की उम्र में पोलियो हो गया था.