अगर आप आमिर खान के बहुत बड़े फैन हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. आपके मोबाइल में मौजूद गूगल मैप पर आप आमिर से मिल सकते हैं. यात्रियों के पास उनके एंड्रॉइड या आईओएस स्मार्टफोन पर फिरंगी के साथ ड्राइव करने का विकल्प शुरू हुआ है. नेविगेटिंग ऐप में, यूजर आमिर को अपनी पूरी यात्रा में उनके पालतू गधे की सवारी करते देख सकते है. दरअसल, अपकमिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की टीम ने गूगल मैप (भारत) से हाथ मिलाया है. इस फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान का किरदार 'फिरंगी' यात्रियों का मार्गदर्शन करता नजर आएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल मैप से मिलाया टीम ने हाथ

गूगल मैप की प्रोडक्ट मैनेजर नेहा वैकर ने कहा, 'लोग दिवाली और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' देखने के लिए तैयार हैं. हम अपनी ड्राइविंग यात्रा को और अधिक मजेदार और चंचल बनाकर अपना काम करना चाहते थे. हम फिल्म की सफलता की कामना करते हैं.'

'1-2-3 क्वीक मार्च' को पसंद किया था दर्शकों ने

गूगल और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने फिल्म से फिरंगी का आकर्षक संवाद भी शामिल किया है, '1-2-3 क्वीक मार्च' जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा साना शेख जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में है. विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ होगी. 

एडवांस बुकिंग सबसे पहले 'आईमैक्स' पर

बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के प्रति दर्शकों की बढ़ती उत्सुकता को देखते हुए 'आईमैक्स कार्पोरेशन' ने फिल्म की एडवांड बुकिंग अन्य स्क्रीन संचालकों से पहले करने का फैसला किया है. यशराज फिल्म्स की फिल्म 'आईमैक्स' के देश में सभी तथा विदेश में चुनिंदा थियेटरों समेत कुल 17 थिएटरों में 8 नवंबर को रिलीज होगी. एक बयान के अनुसार, 'आईमैक्स' के सभी संचालक फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग दो नवंबर से ही शुरू कर देंगे जबकि अन्य संचालक तीन नवंबर से एडवांस बुकिंग करेंगे.