एक टिक टॉक यूजर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से यह सवाल पूछा कि दुनिया की आखिरी सेल्फी कैसी होगी. इस पर AI ने जो तस्वीर दिखाई वो काफी डरावनी है. एआई ने दिखाया कि कैसे जलती हुई दुनिया के सामने खड़े होते हुए पिघलती त्वचा,खून से सने चेहरों और उत्परिवर्तित शरीर के साथ इंसान खुद की तस्वीरें खींचेंगे. DALL-E AI का मानना ​​​​है कि यह समय के अंत में ली गई अंतिम सेल्फी होगी.