Earth Day 2022: गूगल डूडल ने दिया पृथ्वी पर हो रहे जलवायु परिवर्तन को लेकर खास संदेश, जानिए क्या कहते हैं Dalai Lama
Earth Day 2022: जलवायु परिवर्तन को लेकर दलाई लामा ने कहा कि, 'हमें याद रखना चाहिए कि हर कोई एक अच्छा जीवन जीना चाहता है, न केवल मनुष्य, बल्कि जानवरों, पक्षियों और कीड़ों को भी. 'हम सभी को अपने साझा अस्तित्व के बारे में चिंतित होना चाहिए.
Earth Day 2022: दुनिया में जब भी कोई खास अवसर आता है, तो गूगल उसे बड़े ही रचनात्मक और मजाकिया अंदाज में डूडल के जरिए सेलिब्रेट करता है. आज भी अर्थ डे के मौके पर गूगल ने एक खास डूडल बनाया है. बता दें वर्ल्ड अर्थ डे पूरी दुनिया में 22 अप्रैल को मनाया जाता है. जिस दिन पृथ्वी में हो रहे जलवायु परिवर्तन की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया जाता है. दुनिया में पहली बार इस दिन की शुरुआत 22 अप्रैल 1970 को हुई थी.
परम पावन दलाई लामा ने विश्व पृथ्वी दिवस (Earth Day 2022) के अवसर पर कहा, 'हमें याद रखना चाहिए कि हर कोई एक अच्छा जीवन जीना चाहता है, न केवल मनुष्य, बल्कि जानवरों, पक्षियों और कीड़ों को भी. 'हम सभी को अपने साझा अस्तित्व के बारे में चिंतित होना चाहिए.
हमें और अधिक करने में सक्षम होना चाहिए- दलाई लामा
उन्होंने कहा,'हमारे अद्भुत दिमाग हमें अच्छा करने के लिए अविश्वसनीय अवसर प्रदान करते हैं, लेकिन आज दुनिया की स्थिति को देखते हुए, हमें और अधिक करने में सक्षम होना चाहिए. 'हमें एक अधिक व्यापक शिक्षा की आवश्यकता है, जिसमें दूसरों की भलाई के लिए दयालु चिंता जैसे आंतरिक सिद्धांत शामिल हैं,'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उन्होंने कहा, 'हमारी दुनिया बहुत ही एक दूसरे से जुड़ी हुई है. नई चिंताएं, जैसे कि वैश्विक जलवायु संकट जो हम सभी को प्रभावित करता है, साथ ही साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में हमारी भागीदारी, हमें पूरी मानव जाति पर विचार करने की आवश्यकता है. 'हमें वैश्विक हित को प्राथमिकता देनी चाहिए.'
पर्यावरण की बेहतर सुरक्षा करनी चाहिए- दलाई लामा
दलाई लामा ने आगे कहा कि, 'लोगों को जीवाश्म ईंधन पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए और उन्हें वनों की कटाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए और पर्यावरण की बेहतर सुरक्षा करनी चाहिए. 'हमें जीवाश्म ईंधन पर हमारी निर्भरता को कम करने और उन्हें पवन और सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के साथ बदलने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.' हमें वनों की कटाई और पर्यावरण की बेहतर सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. दलाई लामा ने कहा, 'हमें अधिक पेड़ लगाने और देखभाल करने की आवश्यकता है.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'आशा हमारे जीवन की नींव है; हम चाहते हैं कि चीजें अच्छी तरह से चलें.' आशा इस बात से चिंतित है कि भविष्य में क्या होगा. हालांकि भविष्य के बारे में कुछ भी सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है, हम आशावादी रहते हैं, जो निराशावाद की तुलना में बेहतर है. इस तथ्य के बावजूद कि ग्लोबल वार्मिंग तेज हो रही है, कई युवा लोग, विशेष रूप से, उत्तरों की पहचान करने और साझा करने के लिए सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 'वे हमारी आशा हैं.'
क्या है इस साल की थीम
बता दें, वर्ल्ड अर्थ डे पर हर साल एक नई थीम रखी जाती है. इस साल 2022 की थीम है ‘इन्वेस्ट इन आवर अर्थ’ (Invest in Our Earth) यानी ‘हमारी पृथ्वी में निवेश करें’. बात करें बीते साल की तो साल यानी 2021 में थीम थी ‘रिस्टोर अवर अर्थ’.
क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड अर्थ डे
वर्ल्ड अर्थ डे को मनाने का मकसद है अपनी पृथ्वी को साफ-सुथरा रखना. हालांकि आज के समय में सब कुछ इसके उलट ही हो रहा है. आज हमारी पृथ्वी की दुर्दशा हो चुकी है. बढ़ता प्रदूषण और गंदगी जैव विविधता के साथ-साथ धरती को भी नुकसान पहुंचा रहा है. इन्हीं समस्याओं को उजागर करने के लिए इस दिन कई तरह के प्रोग्राम कराए जाते हैं, ताकि लोगों को जागरुक कर इस समस्या को खत्म किया जा सके.
05:58 PM IST