ई-कॉमर्स कंपनी snapdeal की मेगा दिवाली सेल में साड़ी, घड़ियां, गिफ्ट कार्ड्स और हेडफोन की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है. इसके अलावा देशभर से ट्रैवल गिफ्ट कार्ड्स, सनग्लासेज, एलईडी लाइट्स, गिफ्ट कार्ड्स, रिफर्बिश्ड फोन खरीदे गए हैं. स्नैपडील मेगा दिवाली सेल 10 अक्टूबर से शुरू हुई है और यह पांच दिन तक यानी 14 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्नैपडील ने शुरुआती सेल के दौरान कई लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचे गए हैं जैसे ग्रूमिंग किट, हेडफोन्स, होम सिक्योरिटी सिस्टम्स, स्पीकर, मिक्सर ग्राइंडर और पैन ड्राइव. पुरुषों के फैशन की वस्तुएं डिस्काउंट में मिलने के कारण स्लिपर, पुरुषों की घड़ियां और परफ्यूम ज्यादा बिके हैं. 

स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा, "सेल के शुरुआती दो दिनों में हमारी सेल बढ़ी है. दोगुने से भी ज्यादा वस्तुएं शिप की जा रही हैं और वे लगातार बढ़ रही हैं. मेगा दिवाली सेल के दौरान दिवाली के दौरान इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को शामिल किया गया है." सेल के तीसरे दिन स्नैपडील ने महिलाओं के पारंपरिक और फ्यूजन फैशन के परिधानों, छोटे बच्चों के फैशन वियर, सफाई के सामना, ड्राई फ्रूट्स और ज्वैलरी पर भारी छूट है. 

सेल के दौरान साड़ियों पर भारी छूट है। इसमें बनारसी, कांजीवरम, चंदेरी, कसावू, चंदेरी, पैथानी और लहरिया साड़ियों पर भारी छूट है. इसी तरह छोटे बच्चों के वस्त्रों जैसे लहंगा, चोली, सूट सेट्स, शरारा और कुर्ती, पटियाला, पत्तू पावड़ी, लांचा, कुर्ता-पजामा, जैकेट्स और धोती आदि पर ऑफर हैं. देशभर में भारत के परिवार दिवाली से पहले अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं. इसलिए स्नैपडील ने घर, रसोई, बगीचे, कार आदि की सफाई में इस्तेमाल होने वाले मॉप्स, स्कॉचब्राइट, डिटर्जेंट, डस्टर, वैक्यूम क्लीनर, स्क्रबर और ब्रूम आदि पर विशेष छूट दी है. साथ ही साफ सफाई रखने में जरूरी मददगार ऑगेर्नाइजर और डिक्लटर पर भी भारी छूट दी गई है. छुट्टियों के दौरान सामान ले जाने वाले ब्रांडेड सफारी लगेज पर कम से कम 70 फीसदी तक की छूट दी गई है.

अमेजन-फ्लिपकार्ट पर चल रहा सेल

त्योहारी मौसम में देश की दो दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी सेल जारी है. कंपनियां इस सेल के दौरान ग्राहकों को कैशलेस क्रेडिट की सुविधा भी दे रही है. इसके तहत आप 60,000 रुपये तक की खरीदारी कर सकते हैं जिसका भुगतान आपको आसान किस्‍तों में करना होगा. साथ ही फ्लिपकार्ट आपको पे-लैटर का विकल्‍प भी देगी. यानी आप सेल के दौरान खरीदारी कर उसका पेमेंट एक महीने बाद कर सकेंगे. इसके अलावा, चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ बजाज फिनसर्व की तरफ से नो इंट्रेस्‍ट ईएमआई और 10 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर का विकल्‍प भी मिल रहा है.

(इनपुट एजेंसी से)