ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया summit को लेकर हुई प्री इवेंट मीडिया ब्रीफिंग, 300 से अधिक MoU पर मुहर लगने की उम्मीद
Global Maritime India Summit 2023: मुंबई में ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया summit का आयोजन किया गया. मुंबई में प्री इवेंट मीडिया ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राज्य मंत्री श्रीपद नायक मौजूद थे.
ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया summit को लेकर हुई प्री इवेंट मीडिया ब्रीफिंग, 300 से अधिक MoU पर मुहर लगने की उम्मीद
ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया summit को लेकर हुई प्री इवेंट मीडिया ब्रीफिंग, 300 से अधिक MoU पर मुहर लगने की उम्मीद
Global Maritime India Summit 2023: मुंबई में ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया summit का आयोजन किया गया. मुंबई में प्री इवेंट मीडिया ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राज्य मंत्री श्रीपद नायक मौजूद थे. आपको बता दें कि 17 से 19 अक्टूबर को मुंबई में ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 का आयोजन होगा.
The Pre-event Press Conference for the upcoming #GMIS2023 has commenced in Mumbai. The event is being graced by Shri @sarbanandsonwal, Hon'ble Union Minister, @shipmin_india and Shri @shripadynaik, Hon'ble Union Minister of State, @shipmin_india and Tourism. pic.twitter.com/ZPsJPvkz5n
— Global Maritime India Summit 2023 (@GMIS2023) October 9, 2023
10 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट की उम्मीद
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने देश 5th लार्जेस्ट इकोनॉमी में उभर कर आया है.पोर्ट की कार्गो हैंडलिंग और एफिशिएंसी में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. भारत एक लीडिंग मैरीटाइम सेक्टर बनने की राह में है जिसके लिए हमने 3 दिन का कार्यक्रम भी रखा है.
BIGGEST MARITIME EVENT OF INDIA!
— Ministry of Ports, Shipping and Waterways (@shipmin_india) October 9, 2023
70+ Participating Countries!
250 + National & International Speakers & CEOs!
150+ National & International Exhibitors!
400 + Foreign Delegates & Investors! #GMIS2023: 17th to 19th October
📍 MMRDA Grounds, BKC, Mumbai
📞More info : 08069240870 pic.twitter.com/VGiENwKTuo
15 लाख से अधिक जॉब क्रिएशन होगा
कार्यक्रम में पार्टनर्स कंट्रीज, इंडस्ट्रीज बिजनेस डेलीगेट और ऑफिशियल होंगे. इस कार्यक्रम में 300 से अधिक MoU साइन किए जाएंगे. इस कार्यक्रम से करीब 10 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट की उम्मीद है. इन्वेस्टमेंट और इस कार्यक्रम के जरिए 15 लाख से अधिक जॉब क्रिएशन होगा.
300 से अधिक MoU साइन किए जाएंगे
इस समिट में 70 से ज्यादा देश शामिल हो रहा है. इसमें 250 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वक्ता एवं सीईओ शामिल हो रहे हैं. 150 से ज्यादा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शक. इसमें 400 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि एवं निवेशक होंगे. यह कार्यक्रम 17 से 19 अक्टूबर को मुंबई में हो रहा है. इसका आयोजन एमएमआरडीए मैदान, बीकेसी, मुंबई में हो रहा है.
किसी जानकारी के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
08069240870
04:13 PM IST