Box office Collection: 'पुष्पा' के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' का धमाल, 3 दिनों में ही 25 करोड़ पार
The Kashmir Files Box Office Collection Day 3: फिल्म अगर इसी रफ्तार के साथ कमाई करती रही तो यह जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हो जाएगी.
The Kashmir Files Box Office Collection Day 3: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से सभी को हैरान कर दिया है. फिल्म ने शुरुआत के तीन दिनों में ही 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म से फैंस को उम्मीदें जरूरी थी, लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि फिल्म का असर दर्शकों पर इस कदर पड़ने वाला है.
फिल्म अगर इसी रफ्तार के साथ कमाई करती रही तो यह जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हो जाएगी. फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की हर कोई तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर को शुक्रिया अदा कर रहे हैं. यहां तक कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी डायरेक्टर के इस कदम को सराहनीय बताया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
फिल्म ने महज तीन दिन में कमा लिए 27.15 करोड़
इससे पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का काम किया था. वहीं अब लोगों के बीच द कश्मीर फाइल्स जमकर चर्चाएं बटोर रहा है. द कश्मीर फाइल्स की कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया. उन्होंने जो नंबर शेयर किए हैं उसके मुताबिक पिछले तीन दिनों में फिल्म ने 27.15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
आने वाले दिनों में बढ़ सकती है फिल्म की कमाई
द कश्मीर फाइल्स का पहला वीकेंड शानदार रहा है. आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई और तेजी के साथ बढ़ने का अनुमान है. कई जगहों पर यह फिल्म हाफसफुल जा रही है. फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी रही थी, लेकिन उसके बाद कमाई के मामले में फिल्म ने लंबी छलांग लगाने का काम किया है. पहले दिन फिल्म ने 3.55 करोड़ रुपये शनिवार को 8.50 करोड़ रुपये और रविवार को 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की है.