डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन बने देश के नए चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर, जानिए कौन हैं नवनियुक्त सलाहकार
New CEA Dr V. Anantha Nageswaran: सरकार ने डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन को चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर नियुक्त किया है. इस नियुक्ति से पहले डॉ. नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं.
Dr V. Anantha Nageswaran: आम बजट से ठीक पहले देश को नया चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर मिल गया. सरकार ने डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन को चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर नियुक्त किया है. आज (22 जनवरी, 2022) उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. इस नियुक्ति से पहले डॉ. नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूल और प्रबंधन संस्थान में पढ़ाया है. वहीं बड़े पैमाने पर उनकी किताबें भी प्रकाशित हुई हैं.
डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन रहे हैं. वहीं Krea यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के विशिष्ट विजिटिंग प्रोफेसर भी थे. वह 2019 से 2021 तक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद के पार्ट टाइम सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा किया है. वहीं उनके पास एमहर्स्ट में मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री भी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें