Bollywood News: 8 अप्रैल को OTT पर आएगी फिल्म 'द बिग बुल', यहां होगी 'सिस्टम अपडेट', 'डेड इश्क' वेब सीरीज
Bollywood News: यह 1980 से 1990 के बीच के 10 साल के दौरान स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए फाइनेंशियल क्राइम पर बनी है.
Bollywood News: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म द बिग बुल 8 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन ने रिलीज डेट की पुष्टि करते हुए मंगलवार को इंस्टाग्राम पर टीजर पोस्ट किया है. देवगन ने डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर लिखा, बिग बुल.. सभी घोटालों की मां !!! 19 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा और बिग बुल 8 अप्रैल को रिलीज होगी.
1992 के घोटाले पर है फिल्म (The film is on the 1992 scam)
खबर के मुताबिक, कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित यह फिल्म कथित तौर पर 1992 के घोटाले के बारे में है. IANS की खबर के मुताबिक, यह 1980 से 1990 के बीच के 10 साल के दौरान स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए फाइनेंशियल क्राइम पर बनी है. इससे पहले यह विषय पिछले साल हर्षद मेहता पर बनी लोकप्रिय वेब सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी में उठाया गया था.
ओटीटी हैनकॉक पर कई वेब सीरीज (Many web series on OTT Hancock)
ओटीटी प्लेटफॉर्म हैनकॉक पर जल्द सिस्टम अपडेट, शीमेल और डेड इश्क जैसी वेब सीरीज देखने को मिलेगी. हैनकॉक ऐप पर इन सभी वेब सीरीज के पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किए गए हैं.
बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.