सूरज का पारा सातवें आसमान पर, भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट
भीषण गर्मी की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट घोषित किया है. लिहाजा, लोगों को गर्मी की मार से बचकर रहना होगा.
दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में झुलसा देने वाली भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. पारा लगातार ऊपर चढ़ते जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर जारी है मौसम विभाग ने हीट वेव से सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आज सोमवार को अधिकतम तापमान करीब 47 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ने का अनुमान है. भीषण गर्मी की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट घोषित किया है. लिहाजा, लोगों को गर्मी की मार से बचकर रहना होगा. बुधवार और गुरुवार के लिए भी दिल्ली में भीषण गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच अधिकतम तापमान 43 और 42 डिग्री रहने की आशंका है. इन तीन दिनों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
रविवार 9 जून को दिल्ली में इस साल का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. कल अधिकतम तापमान 46 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
राजस्थान के चुरू और बीकानेर में रविवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यहां 13 जून से गर्मी में कुछ राहत मिलने का अनुमान जारी किया है. जयपुर में कल का पारा 45 डिग्री रहा.