Coronavirus से जंग के लिए नई तकनीक, एक घंटे में मार गिराएगी वायरस, महाराष्ट्र में होगी इस्तेमाल
साइंटेक पार्क, पुणे (Pune) की एक इन्क्यूबेटर कंपनी ने एक तकनीक विकसित की है, जो कोरोना वायरस (Coronavirus) कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए एक कारगर हथियार साबित हो सकती है. यह तकनीक एक घंटे में एक कमरे में मौजूद किसी भी तरह के वायरस संक्रमण (Virus infection) को लगभग खत्म कर देती है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा प्रारंभ किए गए 'निधि प्रयास' कार्यक्रम के तहत इस प्रौद्योगिकी को विकसित किया गया है.
साइंटेक पार्क, पुणे (Pune) की एक इन्क्यूबेटर कंपनी ने एक तकनीक विकसित की है, जो कोरोना वायरस (Coronavirus) कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए एक कारगर हथियार साबित हो सकती है. यह तकनीक एक घंटे में एक कमरे में मौजूद किसी भी तरह के वायरस संक्रमण (Virus infection) को लगभग खत्म कर देती है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा प्रारंभ किए गए 'निधि प्रयास' कार्यक्रम के तहत इस प्रौद्योगिकी को विकसित किया गया है.
महाराष्ट्र के अस्पतालों में लगेगी ये मशीन
डीएसटी ने इस उत्पाद के निर्माण और बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन के लिए एक करोड़ रुपये जारी किए हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई अस्पतालों में ऐसे 1,000 उत्पादों को लगाया जाएगा. पुणे स्थित जैक्लीन वेदर टेक्नोलॉजी इस उत्पाद का निर्माण कर रही है. साइंटेक एअरऑन नामक निगेटिव ऑयन जनरेटर बंद वातावरण में वायरस, बैक्टीरिया और फंगस संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद करता है. कोविड-19 पॉजिटिव मामलों और संदिग्धों के कारण जो स्थान संक्रमित हो गए हैं, उन्हें यह कीटाणुरहित कर सकता है और हवा को साफ कर सकता है. यह तकनीक क्वॉरंटाइन सुविधाओं में काम करने वाले डॉक्टरों, नर्सों, स्टॉफों की रोग प्रतिरोधक शक्ति और वायरस से लड़ने की क्षमता को बढ़ाकर उनकी भलाई कर सकती है.
लैब में की गई टेस्टिंगद्व
पुणे की इस कंपनी द्वारा विकसित की गई ये ऑयन जेनरेटर मशीन घरों, अस्पतालों, स्कूलों, उद्योगों जैसे बंद वातावरण में रोग पैदा करने वाले वायरस और बैक्टीरिया को मारने में काफी कारगर है. इस मशीन की इसकी उपयोगिता की वैज्ञानिक जांच विश्वस्तर की प्रयोगशालाओं द्वारा की गई है.
एक घंटे में खत्म हो जाते हैं लगभग सभी वायरस
ऑयन जेनरेटर मशीन को एक घंटे चलाने पर कमरे के 99.7 प्रतिशत वायरस खत्म हो जाते हैं. साइंटेक एअरऑन ऑयोनाइजर मशीन प्रति 8 सेकेंड में लगभग 100 मिलियन नेगेटिव ऑयन पैदा कर सकती है. ऑयनोइजर द्वारा उत्पादित निगेटिव ऑयन हवा में तैरते फफूंद, एलर्जी पैदा करने वाले सूक्ष्म कण, बैक्टीरिया, पराग-कण, धूल इत्यादि के इर्द-गिर्द क्लस्टर बना लेते हैं और एक केमिकल रिएक्शन द्वारा इन्हें मार देते हैं. इस रासायनिक अभिक्रिया में अत्यधिक प्रतिक्रियाशील ओएच समूह जिसे हाइड्रॉक्सिल रेडिकल्स कहा जाता है और एचओ जिसे वायुमंडलीय डिटरजेंट के रूप में जाना जाता है, का निर्माण होता है.
हवा से फैलने वाली बीमारियों को रोकता है
ऑयन जेनरेटर के द्वारा उत्पादित डिटरजेंस गुण वायरस, बैक्टीरिया और एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों के बाहरी प्रोटीन को विघटित कर देते हैं, जिससे हवा के द्वारा फैलने वाले रोगों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. यह शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाती है. यह प्रतिरोध क्षमता ऑयन वातावरण से बाहर अगले 20-30 दिनों के लिए सहायक हो सकती है. यह कार्बन मोनोक्साइड (कार्बन डाइकॉक्साइड से 1000 गुणा अधिक हानिकारक), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और वाष्पशील कार्बनिक योगिकों जैसे गैस प्रदूषकों को भी विघटित कर सकती है.
कई वायरसों पर टेस्ट किया गया
ऑयन जेनरेटर का प्रभाव इन्फ्लूएंजा वायरस, कॉक्ससेकी वायरस, पोलियो वायरस, मानव कोरोना वायरस, एलर्जी पैदा करने वाले विभिन्न कण, बैक्टीरिया और फंगस जैसे रोगाणुओं पर भी देखा गया है. सार्वजनिक परिवहन, ट्रेन स्टेशन, हवाई अड्डा, बंद वातावरण वाले स्थान जैसे घर, हवाई जहाज का केबिन, अस्पताल का वार्ड आदि स्थानों पर हवा में तैरते वायरसों के खिलाफ भी यह उपयोगी हो सकता है.