Tata, Godrej समेत 13 बिल्डर्स पर 3 करोड़ से ज्यादा की पेनल्टी, Noida अथॉरिटी का मेगा एक्शन
Noida Authority Mega Action: नोएडा में बिल्डर्स की मनमानी पर अथॉरिटी ने मेगा एक्शन किया है.
Noida Authority Mega Action: नोएडा में बिल्डर्स की मनमानी पर अथॉरिटी ने मेगा एक्शन किया है. अथॉरिटी ने टाटा (Tata) और गोदरेज (Godrej) समेत 13 बड़े बिल्डर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की पेनल्टी लगाई है. अथॉरिटी की ओर से यह एक्शन अवैध तरीके से प्रॉपर्टी के प्रचार के लिए बैनर या होर्डिंग्स लगाने को लेकर किया गया है.
नोएडा अथॉरिटी को इन बड़े बिल्डर्स के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. बिल्डर्स की ओर से जहां तहां बड़े-बड़े पोस्टर बैनर्स या फिर होर्डिंग्स लगाकर अपनी प्रॉपर्टी के प्रचार किये जाने की शिकायतें ऑथोरिटी को मिल रही थीं. इन शिकायतों पर करवाई करते हुए नोएडा सेक्टर 150 में अथॉरिटी ने जांच कर एक्शन लिया है.
3.18 करोड़ की पेनल्टी
नोएडा अथॉरिटी ने जांच में पाया कि 13 बिल्डर्स बिना किसी पूर्व मंजूरी के मौके पर इलीगल तरीके से अपने परिसर में यूनिपोल और होर्डिंग्स लगा रखे हुए थे. इस पर तुरंत करवाई करते हुए अथॉरिटी ने तीन करोड़ अठारह लाख चौबीस हजार रुपये की पेनल्टी लगाई है.
इन बिल्डर्स के लिखाफ कार्रवाई
बिल्डर पेनल्टी (रु. में)
मेसर्स अर्थम 6,00,000
ATS होमक्रॉफ्ट 54,00,00
ATS इंफ्रास्ट्रक्चर 90,00,000
गोदरेज पाम रिट्रीट 37,50,000
गुलशन बॉटनिया 2,40,000
महागुन 5,04,000
प्रतीक कैनेरी 16,80,000
समृद्धि लग्जरी ऐवेन्यू 4,80,000
SKA ओरिऑन 2,40,000
टाटा वैल्यू होम्स 43,20,000
ट्राबेका सिटी सेंटर 5,70,000
अल्फा रेजिडेंसीस 21,60,000
गोदरेज नेस्ट 28,80,000