ताजमहल भी Covid अलर्ट पर, अब बिना कोरोना टेस्टिंग के नहीं मिलेगी एंट्री; पढ़ लें पूरी खबर
Taj Mahal on Covid Alert: ताजमहल को भी कोविड अलर्ट पर रख दिया गया है. ताजमहल को देखने रोज ही बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स पहुंचते हैं, ऐसे में जानकारी है कि अब ताज परिसर में पर्यटकों को एंट्री कोविड टेस्टिंग के आधार पर ही दी जाएगी.
Covid-19 Testing: दुनियाभर में कोरोनावायरस के Omicron वेरिएंट के नए सबवेरिएंट BF7 के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में भी इस सबवेरिएंट के केस मिल जाने के बाद सरकार अलर्ट पर आ गई है. उत्तर प्रदेश सरकार भी इसे लेकर बैठकें कर रही है. इस बीच भारत के सबसे बड़े टूरिस्ट अट्रैक्शन ताजमहल को भी कोविड अलर्ट पर रख दिया गया है. ताजमहल को देखने रोज ही बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स पहुंचते हैं, ऐसे में जानकारी है कि अब ताज परिसर में पर्यटकों को एंट्री कोविड टेस्टिंग के आधार पर ही दी जाएगी.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आगरा के जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी ने बताया कि आगरा में ताजमहल को अलर्ट पर रखा गया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यहां घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या को देखते हुए यह अनिवार्य किया जा रहा है कि वो ताज आने से पहले कोविड टेस्टिंग कराएं. पहले से टेस्टिंग नहीं हुई होगी, तो उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी.
केंद्र सरकार हुई कोविड को लेकर सख्त
दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी के चलते केंद्र सरकार लगातार बैठकें कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की और लोगों से अपील की कि वे कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए मास्क लगाएं और वैक्सीनेशन कराएं. वहीं, आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी बैठक होनी थी.
सरकार ने कहा है कि एयरपोर्ट पर चीन और दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों में से कुछ के नमूने रैंडम टेस्टिंग के जरिए कोरोनावायरस की जांच के लिए लिये जाएंगे. चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार BF.7 के 3 मामले भारत में अब तक सामने आये हैं.
गुजरात में विदेश से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य जांच शुरू हो सकती है
उधर, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को अधिकारियों को दूसरे देशों से राज्य में आने वाले यात्रियों की ‘‘अनिवार्य’’ जांच करने का आदेश दिया. अधिकारियों ने कहा कि यह भी सामने आया है कि बीएफ.7 के कम से कम दो मामले सितंबर और नवंबर में अहमदाबाद और वडोदरा में दर्ज किए गए थे. दोनों ही मामले जिन लोगों में पाए गए थे, वे विदेश से लौटे थे.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें