Unitech homebuyers News: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यूनिटेक के कई घर खरीदारों को राहत दी. उन होम बायर्स को उनके फ्लैट के लिए जमा की गयी रकम वापस मांगने का अवसर दिया गया जिनकी उम्र 75 साल से अधिक है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट होल्डर हैं और जिन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनिटेक मैनेजमेंट के बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह इस साल अगस्त से लेकर नौ से 12 महीने में 1000 से 1500 फ्लैटों को उनके मालिकों को सौंपेगा और यह वैधानिक मंजूरियों और धन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आंकड़े घर खरीदारों के लिए बनाये गये वेब पोर्टल पर डाले जाएंगे जो 15 मई की अवधि तक खुला रहेगा.

फ्लैट का कब्जा लेने का भी विकल्प

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने कहा कि 75 साल से अधिक उम्र के लोगों, सावधि जमा खाता धारकों और तत्काल इलाज के लिए धन की जरूरत वाले लोगों की ओर से धन वापसी की अर्जियों पर तेजी से फैसला करने के अनेक अनुरोध आये हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

उन्होंने कहा कि, ‘‘वरिष्ठ नागरिकों, सावधि जमा धारकों और तत्काल चिकित्सा जरूरत वाले लोगों की ओर से पक्ष रख रहे वकीलों ने इस अदालत को अवगत कराया है कि इन श्रेणियों के अनेक लोगों के सामने आ रहीं बेहद कठिनाइयों के मद्देनजर धन वापसी के उनके मामलों पर जल्द फैसला होना चाहिए.’’ बेंच ने धन वापसी के लिए आवेदन करने वाले घर खरीदारों को फ्लैट का कब्जा लेने के विकल्प को अपनाने का भी अवसर दिया.