Supermoon 2022: चांद आज धरती के सबसे करीब होगा, हिरण से है खास रिश्ता, जानें कब और कहां होगा दीदार
Supermoon 2022: आज लोगों को आसमान में सुपरमून देखने को मिलेगा. यह इस साल का सबसे बड़ा सुपरमून होने वाला है. आइए जानते हैं कहां और कब इस सुपरमून के दीदार होने वाले हैं.
Supermoon 2022: आज रात आकाश में लोगों को 'सुपरमून' दिखने वाला है. सुपरमून एक खगोलीय घटना होती है, जब चांद, पृथ्वी के सबसे करीब होता है. इस दौरान चांद अपने सामान्य आकार से कहीं ज्यादा बड़ा और चमकीला नजर आ सकता है. 13 जुलाई यानि आज की रात होने वाला 'सुपरमून' (Supermoon) इस साल का सबसे बड़ा सुपरमून होने वाला है. इसे भारत में भी देखा जाएगा. आज के ही दिन आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा या गुरू पूर्णिमा भी है.
क्या होता है सुपरमून
सुपरमून (Supermoon) एक खगोलीय घटना होती है. इस समय चंद्रमा की कक्षा उसे पृथ्वी के सामान्य से अधिक करीब लाती है, जिसे सुपरमून कहा जाता है. इस दौरान चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है. यदि मौसम अनुकूल हो तो चंद्रमा अधिक चमकीला और अधिक बड़ा दिखाई दे सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
हिरण से है खास रिश्ता
नासा के मुताबिक इस सुपरमून को 'बक सुपरमून' (Buck Supermoon) का नाम दिया गया है. ऐसा साल के उस समय के संदर्भ में किया गया है, जब हिरन के नए सींग उगते हैं. बक मून के अलावा इसे Thunder/Hay/Mead Moon भी कहा जाता है.
कहां होगा दीदार
नासा ने बताया कि यह साल का दूसरा सुपरमून (Supermoon) है, जो कि इस साल का सबसे बड़ा सुपरमून होने वाला है. भारतीय समयानुसार इसे 13 जुलाई की रात 12 बजकर 7 मिनट के बाद से देखा जा सकता है. इसे लगभग तीन दिनों तक देखा जाएगा.
जून में भी पड़ा था सुपरमून
बता दें कि इससे पहले जून में भी एक सुपरमून (Supermoon) पड़ा था. 14 जून को पड़े इस सुपरमून को स्ट्राबेरी सुपरमून कहा गया था, क्योंकि यह पूर्णिमा स्ट्रॉबेरी की फसल के समय पड़ी थी. अगर आप पिछले महीने के सुपरमून को देखने से चूक गए थे, तो सुपरमून देखने का आज आपके पास एक और मौका है.