जून में उत्तर भारत के टॉप 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशन, यादगार बन जाएगी गर्मी की छुट्टी
पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी से तप रहा है और दूसरी तरफ बच्चों के स्कूल की छुट्टी चल रही है. किसी मनभावन जगह पर घूमने जाने के लिए इससे बेहतर समय और क्या हो सकता है.
गर्मी में छुट्टी मनाने के लिए हिमालय में कई शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं (फोटो- Pixabay).
पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी से तप रहा है और दूसरी तरफ बच्चों के स्कूल की छुट्टी चल रही है. किसी मनभावन जगह पर घूमने जाने के लिए इससे बेहतर समय और क्या हो सकता है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के टॉप 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में जहां जून के महीने में यादगार हॉलीडे ट्रिप मनाया जा सकता है. ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन आपके बजट में भी होंगे और यहां का खुशनुमा मौसम आपको अनोखा एहसास कराएगा. अगर आप यात्रा का पूरा प्लान पहले बना लेंगे और जरूरी बुकिंग कर लेंगे तो आगे कोई दिक्कत नहीं आएगी. अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करा रहे हैं, तो दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर पर फोन करके बुकिंग कन्फर्म करना न भूलें. ऐसा करने से आपको यात्रा के दौरान कोई असुविधा नहीं होगी.
1. लद्दाख
लद्दाख प्राकृतिक सुंदरता और रोमांच से भरा हुआ है. यहां के बौद्ध मठ आपको शहरी भागदौड़ से दूर शांति का एहसास कराएंगे और यहां से आप एकदम रिफ्रेश होकर लौटेंगे. लद्दाख में जून के दौरान आसमान साफ रहा है और तापमान आमतौर पर 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. यहां नुब्रा वैली, शांति स्तूप, खारदुंग ला, थिकसे मठ, लेह पैलेस, मैग्नेटिक हिल, गोम्पा और चांग ला प्रमुख आकर्षण हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. औली
उत्तराखंड में औली गर्मी के दिनों में यात्रा के लिए बेहद खूबसूरत और शांत जगह है. यहां तापमान कभी भी 20 डिग्री से ऊपर नही जाता है. यानी आपको जैसी जगह की तलाश थी, औली उस पर बिल्कुल फिट बैठती है. सर्दियों में यहां बर्फ से खेलने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. गर्मी में बर्फ तो नहीं मिलती, लेकिन खुशनुमा मौसम आपको लुभाने के लिए काफी है. यहां के प्रमुख आकर्षण कृत्रिम झील, गुरसो बुग्याल, क्वानी बुग्याल, चतरकुंड, चिनाब झील, जोशीमठ, नंदा देवी चोटी, त्रिशूल पीक, विष्णुप्रयाग, रुद्रप्रयाग और बद्रीनाथ मंदिर हैं.
3. शिमला
शिमला उत्तर भारत का बेहद लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. परिवार के साथ जून में घूमने जाने के लिए ये बेस्ट प्लेस है. शिमला से सड़क मार्ग से आप मनाली, औली और लेह भी जा सकते हैं. जून में यहां तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. यहां के प्रमुख आकर्षण राष्ट्रपति निवास, जाखू, रिज, क्राइस्ट चर्च, एनांडेल, स्कैंडल प्वाइंट, ग्रीन वैली, कुफरी, शिमला ग्लेन हैं. शिमला रेल मार्ग से भी जुड़ा है.
4. ऋषिकेश
ऋषिकेश को धर्म और अध्यात्म के साथ ही एडवेंचर के लिए भी जाना जाता है. ऋषिकेश गंगा के शांत प्रवाह के दर्शन करने, आध्यात्मिक अनुभूति करने के साथ ही कैंपिंग, वाटर राफ्टिंग जैसे एडवेंचरस एक्टिविटीज में भी शामिल हुआ जा सकता है. जून में यहां तापमान 20 से 35 डिग्री के बीच रहता है. राम झूला, नीलकंठ महादेव मंदिर, लक्ष्मण झूला, राजाजी नेशनल पार्क, त्रिवेणी घाट और परमार्थ निकेतन यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.
5. तीर्थन घाटी
कुल्लू लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तीर्थन घाटी भारत में सबसे सुंदर और सबसे शांत स्थानों में एक है. यहां तीर्थन नदी मुख्य आकर्षण है, जो हिमालय के ग्लेशियरों से निकलती है. प्रसिद्ध ट्राउट मछलियां और बर्फ से ढकी पहाड़ियों से लेकर भव्य देहाती झोपड़ियां आपका दिल जीत लेंगी. तीर्थन घाटी में मौसम हमेशा खुशनुमा रहता है और तापमान कभी भी 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाता. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, जालोरी दर्रा और सेलोस्कर झील यहां के मुख्य आकर्षण हैं. यहां रिवर क्रॉसिंग, ट्राउट फिशिंग, बर्ड वॉचिंग, कैंपिंग और रॉक क्लाइम्बिंग की जा सकती है.
05:17 PM IST