इस मार्केटिंग ईयर की पहली छमाही में शुगर प्रोडक्शन में आई गिरावट, 299.6 लाख टन का हुआ उत्पादन
इस मार्केटिंग ईयर की पहली छमाही में शुगर प्रोडक्शन में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. यह आंकड़ा 300 लाख टन से नीचे फिसल गया है. महाराष्ट्र का चीनी उत्पादन 118.8 लाख टन से घटकर 104.2 लाख टन रह गया.
सितंबर में समाप्त होने वाले मार्केटिंग ईयर 2022-23 के पहले छह महीनों में भारत का चीनी उत्पादन तीन फीसदी घटकर 299.6 लाख टन रह गया है. चीनी मिलों के प्रमुख संगठन भारतीय चीनी मिल संघ (ISMA) ने यह जानकारी दी है. चीनी उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि में 309.9 लाख टन हुआ था. चीनी मार्केटिंग ईयर अक्टूबर से सितंबर तक चलता है. आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन अक्टूबर, 2022 से मार्च, 2023 की अवधि में बढ़कर 89 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 87.5 लाख टन था.
महाराष्ट्र का चीनी उत्पादन घटा
महाराष्ट्र का चीनी उत्पादन 118.8 लाख टन से घटकर 104.2 लाख टन रह गया, जबकि कर्नाटक में उत्पादन 57.2 लाख टन से घटकर 55.2 लाख टन रह गया. इस्मा ने मार्केटिंग ईयर 2021-22 के 358 लाख टन के मुकाबले 2022-23 में 340 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान लगाया है.
FY23 में चीनी का उत्पादन 3.36 करोड़ टन रहने की संभावना
आपको बता दें कि FY23 में चीनी का उत्पादन 3.59 करोड़ टन से घटकर 3.36 करोड़ टन रहने की संभावना है. महाराष्ट्र में बारिश के कारण उत्पादन पर असर पड़ा है. FY23 में 10 लाख टन ज्यादा चीनी का निर्यात होने की संभावना है. खाद्य मंत्रालय ने करेंट मार्केटिंग ईयर 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए 60 लाख टन चीनी निर्यात की मंजूरी दी है. मार्केटिंग ईयर 2021-22 में देश ने लगभग 110 लाख टन चीनी का एक्सपोर्ट किया था, जो अब तक का सर्वाधिक एक्सपोर्ट है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:51 PM IST