Subsidy on e-cycles in Delhi: दिल्ली सरकार ई-साइकिल के पहले 10,000 खरीदारों को 5,500-5,500 रुपये की सब्सिडी देगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को कहा कि ई-साइकिल के पहले 1,000 खरीदारों को 2,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार कमर्शियल यूज वाली ‘हेवी ड्यूटी कार्गो ई-साइकिल’ और ‘ई-कार्ट’ की खरीद पर भी सब्सिडी देगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ दिल्ली के निवासियों के लिए योजना

कार्गो (मालवाहक) ई-साइकिल के पहले 5,000 खरीदारों को 15,000-15,000 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. गहलोत ने बताया कि पहले ई-कार्ट के निजी खरीदारों को सब्सिडी दी जाती थी लेकिन अब कंपनी द्वारा इन वाहनों की खरीद के लिए भी 30,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. हालांकि यह योजना सिर्फ दिल्ली के निवासियों के लिए ही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी 45,900 ई-व्हीकल हैं जिनमें से 36 फीसदी वाहन दो-पहिया हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें