Subhash Chandra Bose’s 125th Birth Anniversary: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose Birth Anniversary) की 125वीं जयंती के मौके पर इंडिया गेट (India Gate) पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसका अनावरण 6 बजे पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा, जिसका ऐलान शुक्रवार को किया गया था. उस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि, 'देश के महान सपूत सुभाषचंद्र बोस के प्रति आभार के प्रतीक के रूप में इंडिया गेट (India Gate) पर उनकी ग्रेनाइट की एक प्रतिमा लगाई जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा उन्होंने कहा था कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक उस जगह पर उनकी एक होलोग्राम प्रतिमा लगाई जाएगी.' आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसी होगी प्रतिमा

ऐसी चर्चा है कि नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा 28 फुट ऊंची और छह फुट चौड़ी हो सकती है. और यह उस मंडप में स्थापित की जाएगी जहां कभी किंग जॉर्ज फिफ्त की प्रतिमा थी, जिसे 1968 में हटा दिया गया था.

मूर्ति कौन बनाएगा

नेता जी की प्रतिमा निर्माण की जिम्मेदारी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक अद्वैत गडनायक को सौंपी गई है. गडनायक ने नेताजी की प्रतिमा बनाने का मौका मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की. गडनायक ने कहा कि मैं खुश हूं, बतौर मूर्तिकार मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री ने मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए चुना.

उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा रायसीना हिल से आसानी से नजर आएगी और इस प्रतिमा के लिए पत्थर तेलंगाना से लाया जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रतिमा का डिजायन संस्कृति मंत्रालय ने तैयार किया है. गडनायक ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के साथ ही प्रतिमा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रतिमा नेताजी के मजबूत किरदार का दर्शन कराएगी.