CSK vs SRH: धोनी की कप्तानी में हैदराबाद को हराना चाहेगी चेन्नई, ऐसे देखें लाइव मैच, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
SRH vs CSK playing 11 Prediction IPL 2022: सीएसके का प्रदर्शन अब तक औसत दर्जे का रहा है. ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम के लिए हर एक मैच को जीतना जरूरी हो गया है.
SRH vs CSK playing 11 Prediction IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच रविवार शाम एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. धोनी इस सीजन पहली बार टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. सीएसके का प्रदर्शन अब तक औसत दर्जे का रहा है. ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम के लिए हर एक मैच को जीतना जरूरी हो गया है.
महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में शाम साढ़े सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा आप दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल पर जाकर भी मैच का अपडेट पा सकते हैं.
धोनी फिर संभालेंगे चेन्नई की कमान
सीएसके का यह सबसे खराब आईपीएल रहा है और सीएसके को खुद को टूर्नामेंट में बनाये रखने के लिये एकजुट प्रयास की जरूरत है. वह तालिका में महज चार अंक लेकर नीचे से दूसरे स्थान पर है. उसकी कमजोर बल्लेबाज इकाई के लिए मलिक बड़ा खतरा होंगे. ऐसे में इस अहम मुकाबले से पहले चेन्नई की कमान एक बार फिर एमएस धोनी के हाथों में आ गई है. शनिवार को सीएसके ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में बयान जारी किया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
चौथे स्थान पर है हैदराबाद
हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है लेकिन अभिषेक शर्मा और ऐडन मार्करम ने जिम्मेदारी निभाई है. वे इसी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद चाहेगी कि राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन भी बल्ले से और अधिक जिम्मेदारी उठाएं. सनराइजर्स हैदराबाद आठ मैचों में 10 अंक लेकर 10 टीम की तालिका में चौथे स्थान पर है.
ये हो सकती है दोनों टीमों संभावित प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी.
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, मार्को जानसेन, उमरान मलिक.