Shaktimaan Movie: बड़े पर्दे पर होगी देसी सुपरहीरो 'शक्तिमान' की वापसी, सोनी पिक्चर्स ने जारी किया धांसू टीजर
Shaktimaan Movie: सोनी पिक्चर्स इंडिया ने गुरुवार को देसी सुपरहीरो 'शक्तिमान' पर फिल्म की घोषणा की.
Shaktimaan Movie: भारत में सुपरहीरो फिल्म्स को लेकर बढ़ते क्रेज के बीच बड़े पर्दे देसी सुपरहीरो 'शक्तिमान' की वापसी होने जा रही है. सोनी पिक्चर्स इंडिया (Sony Pictures India) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह लोकप्रिय सुपरहीरो टीवी शो 'शक्तिमान' की फिल्म लेकर आएगी.
लोकप्रिय टीवी शो Shaktimaan 1997 से लेकर 2000 तक डीडी नेशनल (DD National) पर चला था. इसमें अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने सुपरहीरो शक्तिमान और एक अखबार में फोटोग्राफर पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्रीजी का किरदार निभाया था.
After the super success of our many superhero films in India and all over the globe, it's time for our desi Superhero!@ThoughtsBrewing @SinghhPrashant @MadhuryaVinay @actMukeshKhanna @vivekkrishnani @ladasingh @sonypicsfilmsin @sonypicsindia pic.twitter.com/sQzS2Z6Oju
— Sony Pictures India (@SonyPicsIndia) February 10, 2022
शक्तिमान के कॉस्ट्यूम की दिखी झलक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोनी पिक्चर्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक मिनट का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया, जिसमें गंगाधर का चश्मा, कैमरा और अंत में शक्तिमान का कॉस्ट्यूम जारी किया. हालांकि सोनी पिक्चर्स ने निर्देशक और कलाकारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
निर्माताओं के अनुसार, "शक्तिमान" को "भारत के सुपरस्टारों में से एक" द्वारा शीर्षक दिया जाएगा. खन्ना अपने भीष्म इंटरनेशनल के माध्यम से एक निर्माता के रूप में जुड़े हुए हैं.
ये समय है देसी सुपरहीरो का
सोनी पिक्चर्स ने ट्वीट कर कहा कि हमारी भारत और दुनिया भर में कई सुपरहीरो फिल्मों की सफलता के बाद, ये समय है हमारे देसी सुपरहीरो का. सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस 'शक्तिमान' को बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार है, और आइकॉनिक सुपरहीरो के जादू को फिर से बनाएगा.
शक्तिमान टीवी शो डीडी नेशनल पर लगभग 450 एपिसोड तक चला था. बच्चों के बीच यह काफी लोकप्रिय शो था.
07:26 PM IST