Sonu Sood launched his 'COVID force' on Telegram: भारत में कोरोनोवायरस महामारी की शुरुआत के बाद से, अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood)  एक वास्तविक जीवन के नायक के रूप बदल गए हैं. जरूरतमंदों की मदद करने में वह सबसे आगे रहे हैं. लॉकडाउन के बीच प्रवासियों (चाहे वह परिवहन या भोजन की व्यवस्था हो) की मदद करने में उनका योगदान बेहद सराहनीय है. और अब जब एक बार फिर भारत कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों और अस्पताल के बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Crisis) की कमी के साथ एक गंभीर स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है. इस आपदा में लोगों की मुश्किलों को कम करने के लिए सोनू सूद मदद एक नई पेशकश लेकर आए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, सोनू सूद ने अब टेलीग्राम (Telegram) मोबाइल एप्लिकेशन पर 'इंडिया फाइट्स विद कोविद ’ (India Fights With Covid) नाम का एक चैनल खोला है. इस चैनल के साथ, अभिनेता का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक अस्पतालों, दवाओं और ऑक्सीजन की सुविधा दिलाना है. 

इसकी लॉन्चिंग की जानकारी सोनू सूद (Sonu Sood) ने शनिवार को ट्विटर पर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने एक टेलिग्राम पर यह ग्रुप चैनल किया है जिसके जरिए वह देश भर में जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल में बेड, मेडिसिन्स और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में ज्यादा मदद कर सकेंगे. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों से सोनू सूद कोविड फोर्स ज्वाइन करने की अपील की. उन्होंने लिखा है 'अब पूरा देश साथ आएगा. जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे 'India Fights with Covid' पर हाथ से हाथ मिलाएंगे .. देश को बचाएंगे.'

कई प्रशंसकों ने सोनू सूद की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनके प्रयासों की सराहना की.  सोनू सूद की पहल के कारण कई लोग अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाओं के बारे में अभिनेता से हाल ही में पूछ रहे हैं. उसी के बारे में अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बार-बार जानकारी साझा की है.

सोनू सूद की कोरोना रिपोर्ट बीते दिन ही निगेटिव आई है. शनिवार को एक्टर ने ट्वीट के जरिए फैन्स को जानकारी दी थी कि वह कोविड-19 से जंग लड़कर वापस आ गए हैं. हम सभी को साथ खड़े होने और एक-दूसरे की मदद करने की जरूरत है. 

इस खबर को सुनकर सोनू सूद (Sonu Sood) के फैंस काफी खुश नजर आए थे. लेकिन अब सोनू सूद ने फैंस को बताया है कि कोरोना को मात देने के बाद उनकी नींद उड़ गई है. इस बात को सुनकर सोनू सूद के फैंस भी काफी परेशान हो गए हैं.

सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में सोनू सूद ने बताया है कि ठीक होने के बाद वो सो नहीं सके साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सो नहीं पा रहा हूं, जब देर रात मेरा फोन बजता है तो मैं सिर्फ लोगों की उस दर्द भरी आवाज को सुनता हूं, जिसमें वह अपनों को बचाने के लिए मदद मांग रहे होते हैं. हम सभी काफी मुश्किल घड़ी में जी रहे हैं और कल अच्छा होने वाला है. साथ रहें और एक-दूसरे के साथ खड़े रहें, खुद की पकड़ को मजबूत बनाए रखें, हम सभी एक साथ इससे जंग जीतेंगे. बस कुछ और हाथों की मदद की जरूरत है.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें