Sonia Gandhi Corona: एकबार फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गईं सोनिया गांधी, कांग्रेस के कई नेता वायरस की चपेट में
Sonia Gandhi Corona: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इससे पहले जून के महीने में सोनिया गांधी को कोरोना हुआ था. उसी समय नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने उन्हें समन भेजा था.
Sonia Gandhi Corona Positive: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. यह जानकारी कांग्रेसी नेता जयराम नरेश ने दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना नियम के मुताबिक वह आइसोलेशन में रहेंगी. इससे पहले 2 जून को सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई थीं. यह उस समय की घटना है जब नेशनल हेराल्ड मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की तरफ से उन्हें समन भेजा गया था. 1 जून को यह समन भेजा गया था और 8 जून को उन्हें एजेंसी के सामने प्रस्तुत होने के लिए कहा गया था.
कांग्रेस के कई नेता हाल फिलहाल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख पवन खेड़ा, सांसद अभिषेक मनु सिंघवी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं. सोनिया गांधी के अलावा प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
आज कोरोना के कितने मामले आए
शनिवार को पूरे देश में कोरोना के कुल 15815 मामले दर्ज किए गए हैं. 68 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 19 हजार 264 है. डेली पॉजिटिविटी रेट इस समय 4.36 फिसदी है.
दिल्ली में क्या है स्थिति
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. 12 अगस्त को दर्ज किए रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर मास्क (Mask) नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया गया है. सरकार ने फैसला लिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
मुंबई में कोरोना केस
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. यहां गुरुवार को कोरोना के 1029 नए मामले दर्ज किए गए. अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5851 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 954 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.