National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को राहत मिलती नहीं दिख रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले अखबार से जुड़े एक एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में Sonia Gandhi को 21 जुलाई को अपने समक्ष पेश होने को कहा है. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. एजेंसी ने इससे पहले सोनिया गांधी को पेश होने के लिए 23 जून का दूसरा समन जारी किया था, हालांकि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) तब पेश नहीं हो सकी थी.

21 जुलाई को पेश होंगी सोनिया गांधी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

75 वर्षीय कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को इससे पहले फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद घर में आराम करने की सख्त सलाह दी गई थी.

 

अधिकारियों ने बताया कि सोनिया गांधी की तरफ से पेश होने के लिए जारी समन को चार हफ्ते के लिए स्थगित करने की मांग की गई थी, इसलिए उन्हें 21 जुलाई को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

8 जून को जारी हुआ था पहला नोटिस

कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi को पेश होने के लिए ED ने पहला नोटिस 8 जून को जारी किया था, लेकिन उनके कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद 23 जून को एजेंसी ने उनके खिलाफ दूसरा नोटिस जारी किया था. 

राहुल गांधी से हो चुकी है पूछताछ

इसी मामले में ईडी ने उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ कर ली है. पांच दिन तक चले पूछताछ के इस सत्र में राहुल गांधी से करीब 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है.