BJP Leader Sonali Phogat Death: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गोवा पुलिस ने गुरुवार को एक के बाद एक कई बड़े खुलासे किए. गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठाया. ओमवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सोनाली फोगाट की मौत की जांच-पड़ताल में मिले सुबूतों और सीसीटीवी फुटेज से मालूम चला है कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह सोनाली के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे थे. क्लब की एक वीडियो से इस बात का भी पता चला कि दोनों में से एक शख्स सोनाली को जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिला रहा है.

वीडियो द्वारा वीडियो देखने के बाद आरोपियों ने उगल दिया सारा सच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि वे इस मामले की तह तक जाने के लिए उन सभी जगहों पर जाकर जांच-पड़ताल की, जहां सोनाली और दोनों आरोपी गए थे. पुलिस की मानें तो पूछताछ के दौरान पहले तो सुधीर और सुखविंदर ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी लेकिन जब उन्हें इस मामले से जुड़ी वीडियो दिखाई गई तो उन्होंने सब कुछ सच-सच उगल दिया. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने सोनाली को एक ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर जबरदस्ती पिलाया था.

2 घंटे तक सोनाली के साथ टॉयलेट में रहे आरोपी 

गोवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा नशीला पदार्थ पिलाए जाने के बाद सोनाली अपने ऊपर कंट्रोल नहीं कर पा रही थी. जिसके बाद उन्हें संभालने की कोशिश की जाती है. लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुके और उन्होंने एक बार फिर सोनाली को ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. पुलिस ने बताया कि जब करीब 4.30 बजे सोनाली खुद को संभालने में नाकाम रही तो दोनों आरोपी उसे टॉयलेट में ले गए. 

23 अगस्त को हुई थी बीजेपी नेता की मौत

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दो घंटे तक सोनाली को टॉयलेट के अंदर ही रखा था. इस पूरे वाक्ये के बारे में भी सुधीर और सुखविंदर ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी थी. ओमवीर सिंह ने बताया कि अब जब आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी तो इस बारे में पूछा जाएगा कि उन्होंने सोनाली की ड्रिंक में क्या मिलाया था और उसे कहां फेका था. बताते चलें कि हरियाणा के हिसाब से ताल्लुक रखने वाली बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को मौत हुई थी.