Singer KK Death: मशहूर बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुनाथ (Krishnakumar Kunnath),जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, का मंगलवार रात कोलकाता में निधन हो गया. वह 53 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. केके ने इससे पहले मंगलवार को गुरुदास कॉलेज द्वारा दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच में शाम को लगभग एक घंटे तक आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति दी. यहां से निकलने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात कार्यक्रम से निकलकर होटर पहुंचने के बाद उन्हें अपनी सेहत बिगड़ती हुई लगी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

बुधवार को किया जाएगा पोस्टमार्टम

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केके (Singer KK Death) को रात में करीब 10 बजे अस्पताल ले जाया गया. हमें अफसोस है कि हम उनका इलाज नहीं कर सके. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें "कार्डियक अरेस्ट" होने का संदेह है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सिंगर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि केके को उनके गीतों के माध्यम से हमेशा याद रखा जाएगा.

 

गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने कहा, "मेरे पास उनके साथ बहुत सारी निजी यादें हैं. हमने अपने करियर की शुरुआत एक साथ की थी. वह इतने अच्छे और गैर-विवादास्पद व्यक्ति थे. महामारी के बाद जीवन इतना अप्रत्याशित और अनिश्चित हो गया है."